उत्तराखंड में सुबह सुबह बड़ा सड़क हादसाः वाहन खाई में गिरा। 3 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल..

Road accidents continue in Uttarakhand. Hillvnai News
उत्तराखंड के हादसों का सिलसिला लगातार जारी है आए दिन हो रहे हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पहाड़ हो या मैदान दुर्घटनाओं की खबर कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पहाड़ों में हो रही रोज दुर्घटनाओं से शासन प्रशासन भी चिंतित हैं पर दुर्घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से दुःखद हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां आज मंगलवार तड़के एक पिकअप वाहन बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग में नैलगाड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या यूके- 018- सीए-6994 बागेश्वर-गिरेछीना मार्ग स्थित नैलगाड़ के पास गहरी खाई में गिर गई। चालक को नींद की झपकी आने के कारण वाहन असंतुलित हो गया था।
यह भी पढ़ेंः UKPSC: डॉ. जेएमएस राणा को लोक सेवा आयोग की कमान, अधिसूचना जारी..
जानकारी के मुताबिक वाहन में 6 लोग सवार थे जिसमें से इरशाद अहमद, असलम व साजिद की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आकाश, सुलेमान और जेहरान खान घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि सभी लोग रामपुर जिले के स्वार निवासी हैं। यह सभी पिकअप में सवार होकर बेरीनाग में आयोजत होने वाले मेले में रुपये कमाने जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। हादसा मंगलवार तड़के हुआ है।
यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश बस अड्डे में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी… देखें वीडियो…