पेंशनरों के लिए बड़ी राहत की खबर! ऐसे जमा करा सकेंगे जीवित प्रमाण पत्र..

0
Big relief news for pensioners. Hillvani News

Big relief news for pensioners. Hillvani News

पेंशन के लिए जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए अब पेंशनरों को बड़ी राहत मिलने वाली है। अब केंद्र हो या राज्य कर्मी उन्हें पेंशन के लिए जरूरी जीवित प्रमाण पत्र जमा करने को बैंक या ट्रेजरी के चक्कर नहीं काटने होंगे। अब देश के किसी भी डाकघर में वे अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। डाक विभाग ने देश भर डेढ़ लाख से अधिक डाकघरों में यह व्यवस्था लागू की है। पेंशनर अपनी सहूलियत से नजदीकी डाकघर जाएंगे और डाक कर्मियों के पास अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा करने की कार्रवाई पूरी करेंगे। उनके जीवित होने का यह प्रमाण पत्र विभाग के जरिए सीधे संबंधित बैंक या ट्रेजरी तक स्वत: पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार सरोगेसी ऐक्ट करने जा रही तैयार! कोख किराए पर लेना नहीं होगा आसान..

पूर्व में पेंशन भोगियों को जीवित प्रमाण पत्र ट्रेजरी या संबंधित बैंक में जमा करने की योजना थी। पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने को संबंधित ट्रेजरी या बैंक जाना ही पड़ता था। अब पेंशनर अपने नजदीकी डाकघरों में अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देश में 1 लाख 55 हजार 600 डाकघरों में पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र जमा करने की व्यवस्था विभाग ने लागू की है। यह व्यवस्था लागू होने के बाद पेंशनरों को बैंक व ट्रेजरी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। नजदीकी डाकघर में प्रमाण पत्र जमा करने पर यह संबंधित बैंक या ट्रेजरी को ऑनलाइन पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ेंः कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन! गजोधर भैया दुनिया को हंसाते-हंसाते सबको रूला कर चले गए..

पेंशनरों को पहुंचेगा फायदा
पर्वतीय क्षेत्रों खासकर उत्तराखंड के पेंशनरों को इस योजना का अधिक लाभ मिलेगा। पर्वतीय जिलों में पेंशनरों को ट्रेजरी या बैंक पहुंचने में दुर्गम रास्तों का सफर करने के साथ ही वाहनों में ऊंचा भाड़ा चुकाना पड़ता है। अब वे नजदीकी डाकघर में जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे।
कनेक्टिविटी की दिक्कत आ सकती है आड़े
आम तौर पर पर्वतीय क्षेत्रों के कई हिस्सों में अब भी संचार सेवा का साथ लोगों को नहीं मिल रहा है। कई डाकघर भी नेट कनिक्टिविटी की दिक्कत से जूझ रहे हैं। ऐसे में यहां के पेंशनरों को दिक्कत पेश आ सकती है।

यह भी पढ़ेंः सावधान! उत्तराखंड में हैंड-फुट और माउथ डिजीज की दस्तक, माता पिता बच्‍चों का रखें ख्‍याल..

4/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X