बड़ी ख़बर… उत्तराखंड में भाजपा ने हारी हुई 23 विधानसभाओं में सांसदों की ज़िम्मेदारी की तय..
Big news from Uttarakhand BJP: उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा की हारी हुई 23 विधानसभा सीटों में आपने सांसदों की ज़िम्मेदारी तय की है। भारतीय जनता पार्टी के पांचों सांसद 6 नवंबर से 16 नवंबर तक प्रदेश की उन विधानसभा सीटों में प्रवास करेंगे, जिन सीटों पर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने हार का मुंह देखना पड़ा था।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड परिवहन निगम ने दी बड़ी राहत, दिवाली पर फुल बुकिंग के बीच चलाएगी 200 अतिरिक्त बसें..
कहां की किसको मिली जिम्मेदारी..Big news from Uttarakhand BJP
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को हरिद्वार ग्रामीण, खानपुर और ज्वालापुर की दी गई जिम्मेदारी।
पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत को द्वाराहाट, बद्रीनाथ, अल्मोड़ा विधानसभा की दी गई जिम्मेदारी।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को भगवानपुर, मंगलौर, पिरान कलियर विधानसभा की दी गई जिम्मेदारी।
यह भी पढ़ेंः मोटरसाइकिल-स्कूटर सवार रहें सावधान, अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा 2000 हजार का चालान..
नैनीताल सांसद अजय भट्ट को खटीमा, नानकमत्ता, किच्छा और हल्द्वानी की दी गई जिम्मेदारी।
पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा को धारचूला, पिथौरागढ़ और झबरेड़ा की ज़िम्मेदारी।
राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी को झबरेड़ा लक्सर और जयपुर की दी गई जिम्मेदारी।
टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह को प्रताप नगर, यमुनोत्री और चकराता की सौंपी जिम्मेदारी।
यह भी पढ़ेंः सेवन सिस्टर के नाम से जाना जाएगा प्रसिद्ध नीर वाटर फॉल, सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार..