UKPSC: बंदीरक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, शारीरिक मापदंड व दक्षता परीक्षा को लेकर दी छूट..

Commission's relief gift to the candidates of Bandi Rakshak recruitment. Hillvani News
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जेल बंदीरक्षक भर्ती के तहत चल रही शारीरिक मापदंड व दक्षता परीक्षा के दौरान शनिवार को ईद की वजह से परीक्षा से वंचित होने वाले उम्मीदवारों को राहत का तोहफा दिया है। आयोग ने कहा है कि अगर अभ्यर्थी ईद-उल-फितर की वजह से परीक्षा में शामिल होने में असमर्थ हैं तो वह अन्य तिथियों पर परीक्षा दे सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Chardham Yatra: सीएम धामी ने लिए बड़ा फैसला, चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या पर पाबंदी खत्म…
आयोग के सचिव जीएस रावत की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, कारागार विभाग में जेल बंदीरक्षक परीक्षा के तहत शारीरिक मापदंड व शारीरिक दक्षता परीक्षा 17 अप्रैल से गढ़वाल व कुमाऊं में छह केंद्रों पर हो रही है। चूंकि 22 अप्रैल को ईद-उल-फितर का पर्व है। ऐसे अभ्यर्थी जो कि ईद होने के कारण आवंटित परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में असमर्थ हैं, वह शारीरिक परीक्षा के लिए अलग-अलग निर्धारित तिथियों पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Chardham yatra 2023: चार स्थानों पर होगा पंजीकरण का सत्यापन, हरिद्वार से चारों धामों तक रहेगी कड़ी सुरक्षा…
सूचना के मुताबिक एसडीआरएफ जौलीग्रांट देहरादून में 18 मई या 19 मई, 40वीं वाहिनी पीएसी रानीपुर हरिद्वार में 24 मई या 25 मई, आईआरबी द्वितीय झाझरा देहरादून में चार मई या पांच मई, 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में 29 अप्रैल या एक मई, 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में 16 मई य 17 मई और आईआरबी प्रथम बेलपड़ाव रामनगर में एक मई या दो मई को परीक्षा दी जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand News: मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री ने सुनी जन समस्याएं, जन शिकायतों पर स्वयं लेंगे फीडबैक…