UKSSSC मामले में बड़ा खुलासा! 6 घंटे पहले वायरल हो गए थे टॉयलेट पेपर पर लिखे 63 सवालों के जवाब..

0
Big disclosure in UKSSSC paper leak case. Hillvani News

Big disclosure in UKSSSC paper leak case. Hillvani News

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष एस राजू ने एक बड़ा खुलासा किया है। आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष एस राजू का कहना है कि स्नातक स्तरीय परीक्षा के टॉयलेट पेपर पर लिखे हुए 63 सवालों के जवाब परीक्षा से छह घंटे पहले ही वायरल हो गए थे। व्हाट्सएप का ऐसा ही स्क्रीनशॉट आयोग के पास परीक्षा होने के कुछ दिनों बाद पहुंचा था, जिसका मिलान करने पर अधिकारियों के होश उड़ गए थे। उन्होंने तत्काल यह स्क्रीनशॉट पुलिस को उपलब्ध कराया था, जिसकी जांच चल रही है। चार दिसंबर और पांच दिसंबर को आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा हुई। चार दिसंबर को सुबह दस बजे से पहली पाली की परीक्षा होनी थी। इसी दिन सुबह तीन बजकर 58 मिनट का जवाब लिखे टॉयलेट पेपर का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया था।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आदमखोर गुलदार का आतंक! 12 दिन बाद मिला 75 साल के बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव..

वायरल 63 सवालों के जवाब बिल्कुल सही
यह स्क्रीनशॉट परीक्षा के कुछ दिनों बाद आयोग के पास पहुंचा। आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने इसका संज्ञान लिया और इस पर लिखे गए 63 सवालों के जवाब का मिलान किया। सभी जवाब बिल्कुल सही थे। यह देखकर आयोग के अधिकारी भी हतप्रभ रह गए। आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष एस राजू का कहना है कि टॉयलेट पेपर के तीन स्क्रीनशॉट उन्होंने पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह सॉल्यूशन वास्तव में सुबह तीन बजकर 58 मिनट का है तो पेपर के बड़े स्तर पर लीक होने की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग का पूर्वानुमान उत्तराखंड में बारिश का दौर रहेगा जारी..

सोशल मीडिया के माध्यम से बड़े पैमाने पर हुआ हो वायरल
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष एस राजू बताया कि हमें एक टॉयलेट पेपर के तीन फोटो मिले थे। इन पर क्रम में सवालों के नंबर और उनके जवाब लिखे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जब हमने अपने पेपर और उनके उत्तरों से मिलान किया तो पता चला कि सभी 63 सवालों के जवाब बिल्कुल ठीक थे। हमने एसटीएफ को सभी दस्तावेज उपलब्ध कराए हुए हैं। अगर इन स्क्रीनशॉट का समय बिल्कुल सही निकला तो हो सकता है कि पेपर सोशल मीडिया के माध्यम से बड़े पैमाने पर वायरल हुआ हो।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC Paper Leak :  उत्तरकाशी का मोरी क्षेत्र चर्चा में आया, 80 पास उम्मीदवार बने पहेली।

रिजल्ट के ट्रेंड से पकड़ में आए 82 संदिग्ध उम्मीदवार
आयोग को अप्रैल में शिकायतें मिलने के बाद इसकी गहराई से पड़ताल की गई। पुरानी परीक्षाओं के रिजल्ट से कुछ उम्मीदवारों के अंकों के ट्रेंड का मिलान किया गया तो कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं। आयोग ने पेपर लीक के 82 संदिग्ध उम्मीदवारों को चिह्नित करने के बाद उनकी जानकारी पुलिस की साइबर सेल को उपलब्ध कराई थी।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 7 August: ग्रहों की स्थिति शुभ नहीं, इन्हें संभलने की जरूरत। जानें आज का राशिफल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X