बड़ा हादसाः सुबह सुबह लक्ष्मण झूला के पास गिरी दीवार, दो साधु दबे। एक को बचाया, दूसरे की मौत..
उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है, वहीं जगह-जगह बारिश कहर बनकर बरस रही है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन सब अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से कहीं जगह सड़कें बंद हो गई है। वहीं ऋषिकेश से ताजा मामला सामने आया है, जहां सुबह-सुबह लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास गुरुवार सुबह एक दीवार गिर गई। मलबे में दो साधु दब गए। आनन-फानन आसपास के लोगों ने एक साधु को निकाल लिया, जबकि दूसरी की तलाश की जा रही थी। कुछ देर बाद एसडीआरएफ ने दूसरे साधु का शव बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः भारी बारिश के मद्देनजर इस जिले की 3 तहसीलों में कल भी रहेंगे स्कूल बंद, आदेश जारी..
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे एक दीवार गिर गई। दीवार के मलबे की चपेट में दो साधु आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इनमें से एक साधु को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरे साधु की मौत हो गई। उधर, गंगा चेतावनी रेखा से पार पहुंच गई है। फिर भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। अलाउसमेंट कर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः बागेश्वर उप चुनावः जिले में धारा 144 तत्काल प्रभाव से लागू, इन पर भी लगी रोक..
मृत बाबा का नाम पता
1- गजानन (84 वर्ष) पुत्र श्री गोपी चंद वार्ड नंबर- 1, मोहल्ला- नायकान, झुंझुनू, राजस्थान।
घायलों के नाम पते
1-दिनेश भारती पुत्र सुरेश भारती, निवासी-धारचूला पोस्ट धारचूला, जिला पिथौरागढ़।
2-केदार चौहान पुत्र मिट्ठू चौहान, निवासी-रूप नेचर, पोस्ट बड़ा पढ़ाना, थाना-इस्लामपुर, जनपद-नालंदा,बिहार।