उत्तराखंड को कोरोना बूस्टर डोज का इंतजार, ऐसे कैसे देंगे बीएफ.7 वैरिएंट को टक्कर..
कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 (BF.7) को लेकरे उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट मोड पर है। लेकिन चिंता की बात है कि कोविड की आशंका के बीच उत्तराखंड में कोविशील्ड की बूस्टर डोज लगभग हर जिले में खत्म हो गई है। बचाव को लेकर लोगों में बूस्टर डोज लगवाने को मारामारी मची है। जिसके चलते केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लेकिन अभी बूस्टर डोज के लिए लोगों को कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा। सूत्रों मुताबिक एक हफ्ते का भी समय लग सकता है। उधर सरकार ने केंद्र से तीन लाख डोज की मांग की है। सरकार ने उत्तराखंड में बूस्टर डोज लगाने के अभियान को तेज करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन टीके का टोटा बना है।
यह भी पढ़ें: 1 जनवरी को आ जाएंगे 1000 रुपये के नए नोट, 2000 का नोट होगा वापस। जानिए.. आखिर क्या है सीन..
देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, यूएसनगर, नैनीताल, बागेश्वर समेत कई अन्य जिलों में कोविशील्ड की डोज खत्म हो गई है। जिसके चलते लोगों को केंद्रों से वापस लौटना पड़ रहा है। हालांकि कोवेक्सीन की डोज अभी कुछ बची है, लेकिन अधिकांश लोगों ने कोविशील्ड की डोज ली है, तो बूस्टर भी वह कोविशील्ड की ही लेंगे। लोग टीकाकरण केंद्रों से बैरंग लौट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार से तीन लाख बूस्टर डोज देने की मांग की है। सभी प्रदेशों से डिमांड आ रही है। प्रदेश को स्टॉक मिलने में एक हफ्ते का समय लग सकता है। वहीं सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार का कहना है कि प्रदेश में कोविड के हालत पूरी तरह नियंत्रण में हैं। जो टीके उपलब्ध है, उनसे टीकाकरण किया जा रहा है, उम्मीद है तीन-चार दिन में अतिरिक्त स्टॉक मिल जाए। केंद्र सरकार के प्राटोकॉल के मुताबिक लोगों ने जिस कंपनी का टीका लिया है, उसी कंपनी की बूस्टर डोज भी लेनी होगी।