BEL में बंपर पदों पर निकली भर्ती.. इंजीनियरिंग, MBA, CA कर चुके अभ्यर्थी तुरंत करें अप्लाई। पढ़ें डिटेल्स..

0
BEL-India-Hillvani-News

BEL-India-Hillvani-News

BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने प्रोबेशनरी इंजीनियर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य अभ्यर्थी बीईएल की आधिकारिक साइट bel-india.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के जरिए कुल 232 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें। क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2023 है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि एप्लिकेशन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती न करें। क्योंकि गलत डॉक्यूमेंट्स के साथ भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः मुख्यमंत्री धामी ने दो अधिकारियों को किया सस्पेंड, सीएम ने बोले..

भर्ती डिटेल्स
प्रोबेशनरी इंजीनियर: 205 पद
प्रोबेशनरी ऑफिसर: 12 पद
प्रोबेशनरी अकाउंट्स ऑफिसर: 15 पद
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
प्रोबेशनरी इंजीनियर: अभ्यर्थियों को संबंधित ट्रेड में बी.ई/बी.टेक/बीएससी इंजीनियरिंग में स्नातक होना चाहिए।
प्रोबेशनरी ऑफिसर: दो साल का एमबीए/एमएसडब्ल्यू/पीजी डिग्री/मानव संसाधन प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/कार्मिक प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
प्रोबेशनरी अकाउंटेंट: अभ्यर्थी को सीए/सीएमए फाइनल हुआ होना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः त्यौहारों से पहले मिलावटखोरों के खिलाफ शुरू होगा विशेष अभियान..

आयु सीमा
प्रोबेशनरी इंजीनियर और प्रोबेशनरी ऑफिसर (एचआर) पद के लिए 01.09.2023 को अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होगी। वहीं अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 01.09.2023 को अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी से संबंधित अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। जीएसटी यानी रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी-एसटी सहित अन्य अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार। ड्राइवर की सूझबूझ से बची कईयों की जान..

बीईएल भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
इसके बाद फॉर्म की फीस भरें और सबमिट करें।
अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा.. टेम्पो ट्रैवलर और बाइक की भीषण टक्कर, 2 पुलिसकर्मियों समेत 3 की मौत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X