नैनीताल जिला मुख्यालय के पुराने बस स्टेशन सुंदरीकरण कार्य में तेजी,आखिरी चरण में पहुंचा काम..
Beautification work of old bus station of Nainital district : नैनीताल जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टेशन सुंदरीकरण के प्रोजेक्ट में अधूरे कार्यों के लिए बजट को लेकर कवायद तेज हो गई है। परिवहन सचिव अरविंद ह्यांकी ने कार्यदाई संस्था मंडी परिषद से जल्द कार्य पूरा कर जिला प्रशासन को हस्तांतरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नए बस स्टेशन की मरम्मत करने को भी कहा है।
वहीं जिला प्रशासन पुराना बस स्टेशन में सुंदरीकरण कार्य के अंतर्गत बनाए गए कक्षों आदि में जन सुविधाओं से संबंधित सरकारी विभागों को शिफ्ट करने की तैयारी में है। बता दे सोमवार को परिवहन सचिव अरविंद ह्यांकी नैनीताल पहुंचे और उन्होंने पुराना बस स्टेशन में किए गए सुंदरीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें बताया गया कि सुंदरीकरण कार्य अंतिम चरण में है और अब केवल फर्नीचर के लिए बजट शेष है। अन्य कार्यों के लिए बजट की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बजट की व्यवस्था की जाएगी।
ये भी पढिए : उत्तराखंड: महेंद्र भट्ट राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित..
सुंदरीकरण कार्य के लिए मंडी परिषद को दिया गया था 1 करोड़ 19 लाख का बजट। Beautification work of old bus station of Nainital district
बस स्टेशन सुंदरीकरण कार्य के लिए एक करोड़ 19 लाख का बजट मंडी परिषद को दिया गया था। तब जिला प्रशासन ने इसमें फूड कोर्ट आदि का प्रावधान किया था, लेकिन जिलाधिकारी वंदना ने कार्यभार संभालने के बाद पुरानी शर्तों की समीक्षा की है। साथ ही साफ किया है कि सुंदरीकरण के अंतर्गत जनसुविधाओं को पब्लिक उपयोग में लाया जाएगा। सुंदरीकरण कार्य समाप्ति की तिथि अगले माह समाप्त हो रही है जबकि यह काम जून 2022 में शुरू हुआ था।
सुंदरीकरण कार्य में पुराना बस स्टेशन को ध्वस्त करने के बाद भूतल मे हाल, प्रथम तल में दो शूट, फ्रंट पार्ट का सुंदरीकरण, गोदाम के जीर्णोद्धार तथा पारंपरिक पत्थरों से सुंदरीकरण का कार्य शामिल है। इस दौरान सहायक अभियंता उमेश श्रीवास्तव, अवर अभियंता मुदित जोशी, रोडवेज की रीना भट्ट सहित अन्य मौजूद थे। इस दौरान रोडवेज कर्मचारी संघ की पदाधिकारी लीला बोरा से पुराने बस स्टेशन से बसों का संचालन शुरू करने का आग्रह किया।
ये भी पढिए : बिल्डर अब मालिकों की मर्जी के बिना नहीं बदलेगा नक्शा, ये नियम किए गए तय..