Weather: उत्तराखंड आ रहे हैं तो सावधान! जमकर बरसेंगे बदरा, चारधाम यात्रियों को भी सलाह..

0

दो से तीन दिन के भीतर उत्तराखंड में मानसून दस्तक दे सकता है।मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार से 29 जून तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की विशेष चेतावनी जारी की है।

Hillvani-Weather-Update-Uttarakhand

Hillvani-Weather-Update-Uttarakhand

उत्तराखंड में मॉनसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अगले एक सप्ताह भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में 27 से 29 जून और 2 एवं 3 जुलाई को भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रशासन को अतिरिक्त सलाह पर बरतने की हिदायत दी है। प्रदेश में अभी चार धाम की यात्रा चल रही है। तीर्थयात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सलाह दी जा रही है कि यात्रा पर निकलने से पूर्व मौसम के बारे में जानकारी जरूर लें। यात्रा के दौरान रेनकोट, छाते वगैरह साथ में रखें।

यह भी पढ़ेंः कार्तिक स्वामी आने वाले श्रद्धालुओं को अब देना होगा शुल्क, दरें तय। इनको मिलेगी छूट..

मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार जारी अलर्ट को देखते हुए 27, 29 और 2 और 3 जुलाई को भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 30 जून, 1 और 2 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। इस दौरान भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबा और पत्थरों के गिरने के आशंका भी है। भूस्खलन वाले क्षेत्रों में लोग इस दौरान यात्रा न करें तो ही बेहतर होगा। बुधवार को देहरादून समेत पर्वतीय जनपदों में दिनभर रुक-रुककर वर्षा होती रही। जिससे तापमान में कमी दर्ज की गई। वर्षा का दौर गुरुवार को भी इसी प्रकार बने रहने का अनुमान है। आगामी शुक्रवार से लेकर रविवार शाम तक उत्तराखंड में कभी भी मानसून दस्तक दे सकता है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय वन मंत्री से भेंट, जौलीग्रांट एयर पोर्ट के विस्तारीकरण हेतु वन भूमि हस्तान्तरण का किया अनुरोध..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X