बैंक मैनेजर-कैशियर ने किया करोड़ों का गबन! ग्राहकों की FD से निकाला लोन, खातों से धनराशि..

0
Bank manager-cashier embezzled crores. Hillvani News

Bank manager-cashier embezzled crores. Hillvani News

टिहरी गढ़वाल से बड़ी खबर आ रही है। यहां यूनियन बैंक मदननेगी में करोड़ों के गबन मामले में बैंक के मैनेजर और कैशियर को निलंबित कर दिया गया है। बैंक से करोड़ों के गबन होने की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से बैंक के उच्च अधिकारी जांच के लिए मदननेगी पहुंचे हैं। यूनियन बैंक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के मुख्य प्रबंधक संजय उपाध्याय ने बताया कि बैंक मैनेजर राहुल शर्मा और कैशियर सोमेश डोभाल को निलंबित कर दिया गया है। अभी तक जांच में सामने आया है कि ग्राहकों की एफडी से कैशियर सोमेश डोभाल ने खुद ही लोन लिया है। कई बचत खातों से भी पैसा निकाला है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के इतिहास का काला दिन 2 सितंबर, आज ही हुआ था मसूरी गोलीकांड। 6 लोग हुए थे शहीद..

मिला जानकारी के अनुसार यहां ग्रामीणों की लाखों की एफडी पर कैशियर द्वारा लोन लिया गया है। बताया जा रहा है कई लोगों ने एफडी कराई थी पर उन्हें कागज नहीं दिए गए। तो कई लोगों की एफडी के पैसे गायब है। बताया जा रहा है कि लगभग 50 ग्रामीणों की एफडी से रकम गायब है और पहले दिन की जांच में एक करोड़ रुपये से ऊपर का गबन सामने आया है। रिपोर्टस की माने तो अभी जांच आगे बढ़ेगी तो और धनराशि भी बढ़ सकती है। ग्रामीणों का आरोप है कि कैशियर ने बैंक के ग्राहकों के एफडी और खातों से रकम निकाल कर गबन किया है। बैंक का कैशियर दो दिन से लापता है। मामले में शुक्रवार को बैंक के उच्चाधिकारियों की टीम ने आकर भी बैंक में जांच शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ेंः जागतोली दशज्यूला महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, 4 से 6 सितंबर तक होगा आयोजन..

वहीं अब इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और सभी ग्रामीणों का पैसा जल्द से जल्द वापस दिलाने की मांग की जा रही है। बैंक से करोड़ों के गबन होने की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से बैंक के उच्च अधिकारी जांच के लिए मदननेगी पहुंचे हैं। यूनियन बैंक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के मुख्य प्रबंधक संजय उपाध्याय ने बताया कि बैंक मैनेजर राहुल शर्मा और कैशियर सोमेश डोभाल को निलंबित कर दिया गया है। अभी तक जांच में सामने आया है कि ग्राहकों की एफडी से कैशियर सोमेश डोभाल ने खुद ही लोन लिया है। कई बचत खातों से भी पैसा निकाला है।

यह भी पढ़ेंः धनकुराली के ग्रामीणों का सड़क का सपना जल्द होगा पूरा, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने दी स्वीकृति..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X