उत्तराखंडः SBI मैनेजर पर बैंक गार्ड ने तेल छिड़ककर लगाई आग, गार्ड को गिरफ्तार..

Bank guard sprinkled oil on SBI manager and set him on fire. Hillvani News
भारतीय स्टेट बै के बैंक मैनेजर को आपसी विवाद के बाद बैंक गार्ड ने तेल छिड़ककर आग लगा दी। जिसके बाद किसी तरह आस पास खड़े लोगों ने आग बुझाई व उसे अस्पताल ले गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को एसबीआई धारचूला जिला पिथौरागढ में 10:30 बजे के करीब बैंक गार्ड व बैंक मैनेजर के बीच हुए विवाद से अफरा तफरी मची रही। डॉक्टर के अनुसार मैनेजर मोहमद ओवेस उम्र 55 निवासी बिहार 40 प्रतिशत जल चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के लाल रुचिन रावत आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है की बैंक गार्ड ने पेट्रोल डालकर मैनेजर को आग लगा दी। आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई व मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया। अभी उपचार चल रहा है। पुलिस ने बैंक गार्ड दीपक छेत्री देहरादून को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के बाद बैंक में कामकाज ठप हो गया है।
यह भी पढ़ेंः CBSE Board 10वीं-12वीं के नतीजे जल्द होंगे जारी, जानें कहां-कैसे करें चेक