उत्तराखंडः छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में कोहराम..

Army jawan died under suspicious circumstances. Hillvani News
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा से दुखद खबर सामने आई है यहां छुट्टी पर घर आए फौजी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सैनिक 2 दिन पहले ही छुट्टियों पर घर आया था। एक रात वह खाना खाकर सोया और फिर सुबह कभी भी उस नींद से न उठा। उत्तराखंड के खटीमा में अवकाश पर घर आए जवान की मौत हो गई। जवान के स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात था, वह 45 दिनों के अवकाश पर घर आया हुआ था।
यह भी पढ़ेंः Uttarkashi Love Jihad… 19 जून तक धारा 144 लागू, जिले के बॉर्डर सील..
पहाड़ी कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय मोहन सिंह गुरंग वर्ष 2018 में गोरखा राइफल में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह 1/9 यूनिट जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात था। 2 दिन पूर्व 45 दिनों के अवकाश पर घर आया हुआ था। मंगलवार की शाम को मोहन खाना खाकर सो गया। बुधवार की सुबह जब वह नहीं उठा। तो स्वजन उसके कमरे में पहुंचे। आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः युवाओं के लिए सुनहरा मौका। 20 जून से यहां शुरू होगी सेना भर्ती, भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव..
सूचना पर उपनिरीक्षक किशोर पंथ एवं एसआई पंकज महर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक अविवाहित था। मृतक के पिता डीएससी में कार्यरत है वर्तमान में वह भी जम्मू में ही तैनात हैं। परिवार में माता वह बहन हैं। घटना की सूचना के बाद से उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मां-बाप के सड़े-गले शवों के बीच 3 दिन जिंदा रहा नवजात, सब हैरान..