उत्तराखंडः भीषण सड़क हादसे में सेना के कैप्टन की मौत, साथी अफसर घायल..

Vehicle accident in Uttarakhand. Hillvani News
देहरादून में मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सेंटीरियो मॉल के पास एक कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में सेना के कैप्टन की मौत हो गई। वहीं, उनके साथ बैठे एयरफोर्स के अधिकारी भी घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः गुलदार की दहशतः जंगल में घास लेने गई महिला पर किया हमला, मौके पर हुई मौत..
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृत अधिकारी की पहचान श्रृजन पांडे निवासी गोमती नगर लखनऊ के रूप में हुई हैं। पांडे साढ़े तीन साल पहले क्लेमेंटटाउन में तैनात हुए थे। वहीं, घायल साथी सिद्धार्थ मेनन हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः शराब व अन्य नशे को हाथ तक नहीं लगाते इन गांव के 3 हजार लोग, पीछे है यह मान्यता..