UKPSC : पशुचिकित्साधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन में स्नातक कर सकते हैं आवेदन | Application process for recruitment of veterinary

0
Application process for recruitment of veterinary.hillvani.com

प्रदेश में पशु चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 के 91 पदों पर भर्ती शुरू(Application process for recruitment of veterinary )हो गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इसका नोटिफिकेशन जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।UKPSC की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए दो नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। भर्ती के लिए कुल 91 पद हैं, जिनमें से अनारक्षित वर्ग के 44, अनुसूचित जाति के 30, अनुसूचित जनजाति के दो, अन्य पिछड़ा वर्ग के आठ, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सात पद शामिल हैं।

यह भी पढिए :- आदि कैलाश की यात्रा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बने मोदी, पढ़ें पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें..

कौन कर सकता हैं आवेदन | Application process for recruitment of veterinary

भर्ती के लिए केवल वही युवा आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन में स्नातक की उपाधि हो व जो उत्तराखंड पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत हों। आवेदकों की आयु एक जुलाई 2023 को 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनारक्षित, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 172.30 रुपये, एससी, एसटी के लिए 82.30 और दिव्यांग के लिए 22.30 रुपये होगा। भर्ती के लिए 800 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें पहला सामान्य अध्ययन का, दूसरा पशु चिकित्सा विज्ञान का और तीसरा पशु विज्ञान का होगा।

यह भी पढिए :- उत्तराखंड के मदरसों में कुरान संग योग और वेद की शिक्षा ग्रहण करेंगे विद्यार्थी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X