विधायक फकीर राम टम्टा की अपील हर घर लगाएं तिरंगा..

Appeal of MLA Fakir Ram Tamta to put tricolor in every house. Hillvani News
गंगोलीहाट के खिरमाडे में विधायक फकीर राम टम्टा द्वारा सरकार आपके द्वार के तहत शुक्रवार को जनता शिविर का आयोजन किया गया। जनता शिविर में उपजिलाअधिकारी सहित तमाम विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस बहुउद्देश्य शिविर में सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकरी योजनाओं को ग्रामीणों को बताया गया साथ ही विकलांग कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन और किसान सम्मान निधि सहित पीएम किसान, आय प्रमाण पत्र सहित दर्जनों कार्य बहुउद्देश्य शिविर में किए गए। जिससे सरकार की “सरकार आपके द्वार” की मनसा को साकार किया जा सके।
यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 6 August: तीन राशि न करें ये काम, शनि को कर लें शांत। जानें अपनी राशि का हाल..
विधायक फ़क़ीर राम टम्टा ने सभी क्षेत्रवासियों से 13अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लगाने की अपील की। विधायक ने कहा की सभी लोग अपने घर में तिरंगा लगाए और देश की एकता के भागीदार बने। क्षेत्र के गांव गांव में हर घर तिरंगा लगाएं साथ ही विधायक द्वारा क्षेत्र मे हो रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली और तेज गति से क्षेत्र का विकास हो इसके निर्देश भी सभी विभागों को दिए। इस कार्यक्रम मे बीजेपी के ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष नवीन मेहरा, कुंदन भंडारी, टुंडाचौड़ा से गोविन्द सिंह, प्रधान मुकेश जोशी और पुष्कार बोहरा नंदन सिंह बोहरा सर्बजीत राम मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कब थमेगा गर्भवतियों के मौत का सिलसिला! लगातार बढ़ रहा मातृ मृत्यु दर, पढ़ें आंकड़े..