उत्तराखंडः महंगाई का एक और झटका, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट बढ़े। जानें नया रेट….
महंगाई की मार से परेशान जनता को एक और महंगा झटका लगा है। गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी की है। अब 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लिए आपको 50 रुपये ज्यादा का भुगतान करना होगा। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत देहरादून में 1071 रुपये होगी। जबकि पहले इसकी कीमत 1021 रुपये थी। नए दाम आज से प्रभावी हैं। इसके अलावा पांच किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। अब पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी आई है।
यह भी पढ़ेंः New Labour Codes Update: 23 राज्यों की हामी, बाकी का इंतजार। होगा फायदा या नुकसान?
आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही तेल वितरण कंपनियों की ओर से कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा किया गया था। अब बुधवार की सुबह को घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब घरेलू सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है और कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे हैं। बुधवार को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 9 रुपये की कटौती की गई है। 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2,012 रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ेंः मेष, मिथुन, तुला और मीन राशि वाले सावधान रहें, देखें कैसा रहेगा आज आपका दिन….