जनप्रतिनिधि व व्यापारी ने किया चक्का जाम। तीर्थ यात्रियों के वाहन फसें। प्रदर्शनकारियों व तीर्थ यात्रियों में नोक झोक..

0
Angry public representatives and traders blocked the wheel due to non-resumption of traffic HILLVANI NEWS

Angry public representatives and traders blocked the wheel due to non-resumption of traffic HILLVANI NEWS

ike, Share & subscribe HillVani Youtube Channel

ऊखीमठ। लक्ष्मण नेगीः कुण्ड-चोपता-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संसारी व जैबरी के मध्य 10वें दिन भी यातायात बहाल न होने से आक्रोशित जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों ने रूद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे पर कुण्ड में आधे घन्टे चक्काजाम कर अपने गुस्से का इजहार किया। इस दौरान नेशनल हाईवे के दोनों तरफ तीर्थ यात्रियों सहित लोकल दर्जनों वाहन फसें रहे तथा प्रदर्शनकारियों व तीर्थ यात्रियों में हल्की नोक झोक भी देखने को मिली। ठीक 11:15 बजे तहसील, पुलिस प्रशासन, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद यातायात बहाल हो पाया। बता दे कि विगत 12 मई को कुण्ड-चोपता-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संसारी व जैबरी के मध्य चट्टान खिसकने से यातायात बाधित हो गया था। चट्टान खिसकने के 10वें दिन भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल न होने पर आक्रोशित जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों ने आज शनिवार को रूद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर अपने गुस्से का इजहार किया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अपात्र राशनकार्ड धारकों के खिलाफ सरकार सख्त, 1 जून से होगी FIR और रिकवरी..

जनप्रतिनिधियों व स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित होने से क्षेत्र का तीर्थाटन-पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो गया है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कछुआ गति से कार्य होने का खामियाजा स्थानीय व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चार धाम यात्रा चरम पर है तथा कुण्ड-चोपता राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित होने से तीर्थ यात्रियों के आवागमन से गुलजार रहने वाले यात्रा पड़ावों वीरान पड़े हुए हैं। कहा कि स्थानीय व्यापारी विगत दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण लगे लाकडाउन से प्रभावित है तो इस बार कुछ आस जगी थी तो यातायात बाधित होने से स्थानीय व्यापारियों के अरमान धरे के धरे रह गये हैं। कहा कि स्थानीय जनता को कई किमी दूरी अतिरिक्त तय करने के बाद तहसील व जिला मुख्यालय सम्पर्क करना पड़ रहा है जबकि राजमर्रा की सामाग्री 46 किमी अतिरिक्त दूरी तय करने के बाद क्षेत्रों में सप्लाई हो रही है।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः केंद्र ने किया ये बड़ा ऐलान, पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता। जानें कितने दाम घटे?

प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे तहसीलदार दीवान सिंह राणा, थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार कौशल व राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियन्ता राजवीर सिंह चौहान द्वारा एक सप्ताह में यातायात बहाल करने का लिखित आश्वाशन देने के बाद प्रदर्शनकारी शान्त हुए तथा यातायात बहाल हुआ। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, पूर्व अध्यक्ष रीता पुष्वाण, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट्, नवदीप नेगी, अजनेश पंवार, दिनेश तिवारी, कर्मवीर बर्तत्वाल, हरिमोहन भटट्, सन्तोष त्रिवेदी, नागेन्द्र राणा, पवन राणा, नन्दन सिंह रावत, महावीर सिंह पंवार, प्रेम प्रकाश नौटियाल, शौरभ नौटियाल, आशीष पुष्वाण सहित दर्जनों व्यापारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः दुःखद: बाइक एक्सीडेंट में 2 बीटेक छात्रों की दर्दनाक मौत.

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X