उत्तराखंड: यहां 10 से 17 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, पढ़ें आदेश..

Uttarakhand- school-closed-Hillvani-News
आगामी से 10 से 17 जुलाई तक कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 10 जुलाई से 17 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है। हरिद्वार जिले में स्थित 12 वीं तक के समस्त सरकारी, गैर सरकारी स्कूल एवं आंगनबाड़ी तथा मिनी आंगनबाड़ी केंद्र आगामी 10 जुलाई से 17 जुलाई तक पूर्णतः बंद रहेंगे। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। बताया गया है कि जिला प्रशासन ने यह निर्णय कांवड़ मेले के चलते लिया है।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Cabinet Meeting: इस अध्यादेश को मंजूरी, अतिक्रमण पर 7 से 10 वर्ष की जेल..

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः शासन ने जिलों को जारी किया अलर्ट, यहां जाने पर लगी रोक..