Udham Singh Nagar : पंत नगर में आयोजित 114वें अखिल भारतीय किसान मेले का कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा किया गया समापन..
All India Farmers Fair 2023 : पंत नगर में आयोजित चार दिनों तक चले 114वें अखिल भारतीय किसान मेले का कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा समापन किया गया. इस मेले में विश्वविधालय द्वारा लगाए गए स्टॉल पर एक करोड़ 48 लाख के बीजों, आधुनिक कृषि यंत्र और उच्च कोटि के पौधे की प्रदर्शनी लगाई गई थी. इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए बैठक का भी आयोजन किया गया.
ये भी पढे : Uttarakhand Khel Mahakumbh 2023 : उत्तराखंड में जल्द शुरू होने जा रहा खेल महाकुंभ 2023
किसान मेले में 25000 किसान हुए शामिल | All India Farmers Fair 2023
बतो दे कि सोमवार को भारी बारिश होने के बावजूद भी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में लगे किसान मेले में 25000 किसान शामिल हुए. इस दौरान कृषि मंत्री और विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा तमाम लोगों को सम्मानित भी किया गया. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारत की कृषि क्षेत्र में उन्नति पंतनगर विश्वविद्यालय के योगदान से ही संभव हो पाए हैं. किसान फसलों से अधिक पैदावार लेने के लिए भूमि में रासायनिक उर्वरकों का काफी मात्रा में प्रयोग कर रहे हैं जिसके प्रभाव से भूमि की उर्वरा शक्ति को क्षति पहुंच रही है. उन्होंने शोध पर कार्य किए जाने पर बल दिया और मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषि विज्ञान केंद्रों से किसानों को जोड़ने की आवश्यकता बताई.
वहीं कृषि मंत्री ने कहा कि मोटे अनाज में पोषक तत्वों की मात्रा अधिक पाई जाती है और उनको उगाने में पानी की आवश्यकता भी कम पड़ती है उन्होंने कहा कि एफपीओ स्वयं सहायता समूह और किसानों को मजबूत करने की जरूरत है. जिससे वह कृषि संबंधित नई तकनीक का उपयोग कर अपने आय में वृद्धि कर सके.
ये भी पढे : बिग बॉस 17 में नजर आएगा उत्तराखंड का प्रसिद्ध यूट्यूबर..