उत्तराखंड में Monkeypox को लेकर अलर्ट, नई SOP जारी। विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों पर होगी पैनी नजर..
दुनिया भर में मंकीपाक्स (Monkeypox) से संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तराखंड ने भी बचाव के लिए कमर कस ली है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपाक्स (Monkeypox) को लेकर एसओपी जारी कर दी है। जिसके तहत सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखने की बात कही गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों पर नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से आज मंगलवार को एसओपी जारी की गई है। विभाग ने सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने एहतियात के तौर पर विदेश यात्रा से लौटने वालों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के लक्षणों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः महायज्ञ द्वितिय दिवसः भगवान तुंगनाथ धाम में आज निकाली गई भव्य कलश यात्रा..
एसओपी में दिए गए निर्देश
1- एक केस मिलने पर भी उसे प्रकोप माना जाएगा।
2- कोई केस मिलने के बाद तुरंत कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए।
3- किसी संदिग्ध के मिलने पर तुरंत जिला सर्विलांस यूनिट को सूचना दी जाए।
4- गाइड लाइन के मुताबिक सैंपल भेजे जाएं।
5- रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा जांच की जाए।
6- केसों की संभावना को देखते हुए टारगेटेड सर्विलांस स्थापित किया जाए।
7- फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
वहीं सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ करने को कहा गया है। केरल व दिल्ली में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का मामला मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क किया है। विभाग ने निर्देश दिए कि मंकीपॉक्स (Monkeypox) प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटने वाले लोगों की निगरानी रखी जाए।
यह भी पढ़ेंः धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, आदेश जारी..