उत्तराखंड में स्वाइन फीवर को लेकर अलर्ट जारी, ये सावधानियां बरतें..

0
Alert issued regarding swine flu in Uttarakhand. Hillvani News

Alert issued regarding swine flu in Uttarakhand. Hillvani News

प्रदेश में पालतू सूअरों में स्वाइन फीवर के केस मिलने पर पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पशुपालन निदेशक डॉ. प्रेम कुमार ने पशु चिकित्सा अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि बुखार से प्रभावित सूअर किसी दूसरे पशु के संपर्क में न आए। जिला प्रशासन से संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने का अनुरोध किया जा रहा है। इससे फीवर प्रभावित पशु को एक ही क्षेत्र में रखा जा सकेगा। पशुपालन निदेशक ने बताया कि पौड़ी में 35 और देहरादून में 80 सूअरों की मौत के बाद सैंपल जांच के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली भेजे गए थे। जांच में सूअरों की मौत का कारण स्वाइन फीवर पाया गया। इसे अफ्रीकन स्वाइन फीवर भी कहा जाता है। देहरादून में भी ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सुबह सुबह यहां हो गया दर्दनाक हादसा। 4 लोगों के शव बरामद, बचाव कार्य जारी..

मनुष्यों के लिए नहीं है हानिकारक
डॉ. प्रेम कुमार ने बताया, स्वाइन फीवर बीमारी से केवल सूअर प्रभावित होते हैं। मनुष्य के लिए यह हानिकारक नहीं है। इससे चिंतित होने की जरूरत नहीं है। हां, यह जरूर है कि बीमारी से प्रभावित सूअर से एक निश्चित दूरी रखनी चाहिए। पशुपालन निदेशक डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि स्वाइन फीवर बीमारी के केस सामने आने के बाद विभागीय अधिकारी उन क्षेत्रों पर नजर रख रखे हुए हैं। यह बिलकुल साफ है कि यह बीमारी केवल सूअरों में ही होती है और मनुष्य के लिए यह नुकसानदायक नहीं है। लेकिन, जहां तक हो सके बीमार पशु को दूसरे स्वस्थ पशुओं से अलग कर देना चाहिए। इसके साथ कोशिश करनी चाहिए कि बीमार पशु का मांस नहीं खाया जाए।

यह भी पढ़ेंः आज का राशिफल: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, ये 3 राशि वाले रहें सावधान..

लक्षण दिखें तो तुरंत करें संपर्क
स्वाइन फीबर में सूअरों में तेज बुखार, नांक-मुंह में सूजन, उल्टी-दस्त, दिमाग की नस फटने जैसे लक्षण दिखते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि ऐसे लक्षण दिखें तो पशु चिकित्सालय में संपर्क करें। इसका इलाज नहीं है, इसमें बीमार सूअर को मार दिया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी सूअर की मौत होती है तो उसे खुले में ना फेंककर दफना दिया जाए।
क्या है स्वाइन फीवर?
स्वाइन फीवर की खोज 1921 में अफ्रीकी देश केन्या में हुई थी। यह घरेलू और जंगली सूअरों में बेहद संक्रामक रोग है। इससे सूअरों की कुछ घंटे में मौत हो जाती है। सूअर को तेज बुखार, लड़खड़ाकर चलना और सफेद सूअर के शरीर पर चकते होना, खाना-पीना छोड़ देना आदि इस बीमारी के लक्षण हैं। इस बीमारी में मृत्यु दर शत-प्रतिशत है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: मौसम विभाग की मूसलाधार बारिश की चेतावनी..

देहरादून में हो चुकी है 80 सूअरों की मौत
शहर में सूअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर फैल गया है। अब तक इस बीमारी से 80 से ज्यादा सूअरों की मौत हो चुकी है। नगर निगम ने रोकथाम को दो टीमें बना दी हैं। पहले दिन सूअरों के मांस की दुकानें बंद करवाई गईं। 80 किलो मांस भी नष्ट करवाया। पशुपालन विभाग ने सूअर के ब्लड सैंपल भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली भेजे थे। जिसमें स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई।
एहतियात बरतें
संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशु से दूर रखें। ऐसे पशु का मांस खाने से परहेज रखें। यदि मांस खा ही रहे हैं तो अच्छे से पका-उबाल कर ही खाएं। बीमार पशु के आवास में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती का शेड्यूल जारी, इन शहरों में होगी भर्ती रैली। पढ़ें..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X