Air service started from Pithoragarh to Delhi : पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने के लिए शुरू हुई सीधी हवाई सेवा, सीएम धामी ने वर्चुअली किया शुभारंभ..
Air service started from Pithoragarh to Delhi : पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी गई है। जिसके तहत पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने के लिए अब 15 घंटे का लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा, बल्कि ये सफर अब 1 घंटे ही पूरा हो जाएगा। बता दे इसका औपचारिक शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से वर्चुअली शुभारंभ किया।
ये भी पढिए : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आयोग की तरफ से की गई यह खास तैयारी..
हवाई सेवा पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी – सीएम धामी | Air service started from Pithoragarh to Delhi
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंबे समय से पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी। स्थानीय लोगों की अब ये मांग पूरी हो गई है। गुरुवार से दिल्ली और पिथौरागढ़ के बीच औपचारिक रूप से विमान सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। उत्तराखंड और कुमाऊं के लिए ये बड़ा तोहफा है।
हवाई सेवा से जुड़ने के बाद सीमांत जिले पिथौरागढ़ के लोगों को न सिर्फ राहत मिलेगी, बल्कि वहां का पर्यटन भी बढ़ेगा। इसके साथ ही पिथौरागढ़ देश की राजधानी दिल्ली से भी सीधे तौर पर जुड़ जाएगा। फिलहाल सड़क मार्ग से दिल्ली से पिथौरागढ़ जाने में करीब 12 से 15 घंटे लगते हैं। बरसात और सर्दियों में बर्फबारी के दौरान तो हालात और भी खराब हो जाते हैं। लैंडस्लाइड की कारण कई-कई दिनों तक रास्ते बंद पड़े रहते हैं। ऐसे में दिल्ली-पिथौरागढ़ के बीच शुरू हुई हवाई सेवा पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी।
सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में केंद्र और राज्य सरकार लगातार एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही हैं। फिर वो छोटी एयर सर्विस हो या फिर देहरादून व पंतनगर एयरपोर्ट से देश के तमाम बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा। एलायंस एयर विमान दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल टी-3 से पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयरपोर्ट के लिए आगामी अप्रैल माह से नियमित रूप से उड़ेगा, जिसका किराया लगभग ₹7000 होगा और पिथौरागढ़ से दिल्ली की यात्रा का समय करीब 1 घंटा होगा।
ये भी पढिए : मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होगे चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ..