AIIMS ऋषिकेश के नियमित ड्रोन सेवा से जिला अस्पताल नई टिहरी भेजे गए ब्लड कंपोनेंट ..
AIIMS Rishikesh Drone Service : एम्स ऋषिकेश की नियमित ड्रोन सेवा से शुक्रवार को ब्लड कंपोनेंट (एक यूनिट प्लेटलेट्स, दो यूनिट आरबीसी) जिला अस्पताल नई टिहरी भेजे गए। (AIIMS Rishikesh) इसमें महज 33 मिनट का समय लगा। एम्स ऋषिकेश से उप निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अमित परासर (सेनि) ने ड्रोन को नई टिहरी जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया।
ये भी पढिए : आर्मी कैंटीन की शराब और आम दुकान की शराब में क्या फर्क होता है? ऐसे पहचानें क्वालिटी..
ड्रोन ने 33 मिनट में 49 किलोमीटर की दूरी तय की | AIIMS Rishikesh Drone Service
संस्थान के ड्रोन हेल्थ सेवा के नोडल अधिकारी डा. जितेंद्र गैरोला ने बताया कि ब्लड कंपोनेंट की सुरक्षा के तहत कोल्डचेन के साथ कुल वजन 1.8 किलोग्राम था। एम्स हेलीपैड से पूर्वाह्न 11.52 बजे ड्रोन को रवाना किया गया। ड्रोन 33 मिनट में 49 किलोमीटर की दूरी तय कर दोपहर 12.25 बजे जिला चिकित्सालय नई टिहरी पहुंचा।
डा. जितेंद्र गैरोला ने बताया कि एम्स ऋषिकेश राज्य, केंद्र सरकार और संस्थान की टेलीमेडिसिन सेवा के सहयोग से ड्रोन आधारित स्वास्थ्य सेवाओं को उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इमरजेंसी मेडिसिन, रक्त संबंधी जरूरतों को पूरा करने, चारधाम यात्रा के समय आपात स्थितियों व हाई एल्टीट्यूड मेडिसिन पहुंचाने के लिए सीएचसी सेंटर, जिला अस्पतालों व अन्य दुर्गम क्षेत्रों की मैपिंग योजना पर कार्य कर रहा है।
इस दौरान ड्रोन सेवा टीम के सदस्य ममता रतूड़ी, शिवानी भट्ट, ऋषभ कोटियाल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढिए : राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटें बढ़ाने की तैयारी, केन्द्र को भेजा गया प्रस्ताव..