Uttarakhand: कल पेश होगा UCC और अंदोलनकारियों के आरक्षण का विधेयक। दूसरे दिन का एजेंडा तय..

Uttarakhand Assembly. Hillvani News
उत्तराखंड विधानसभा सत्र की शुरूआत हो चुकी है। आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य विधानसभा पहुंचे। उम्मीद थी कि समान नागरिक संहिता विधेयक पेश किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले दिन निधन प्रस्ताव के बाद सदन कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा की बैठक में दूसरे दिन का एजेंडा तय किया गया। मंगलवार को सदन पटल पर यूसीसी विधेयक और राज्य आंदोलनकारी क्षैतिज आरक्षण विधेयक पटल पर रखा जाएगा। स्पीकर ने कहा कि यूसीसी हमारी प्राथमिकता है। कल विधेयक सदन में आएगा। यह उत्तराखंड के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय होने जा रहा है।