लव जिहादः उत्तरकाशी में उपजे विवाद के बाद अब टिहरी में भी तनाव। व्यापारियों को अल्टीमेटम, 12 को होगी बैठक..
देवभूमि में पिछले कुछ समय से लव जिहाद जैसे मामलों की बाढ़ सी आ गई है। प्रदेश के कुछ हिस्सों से लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे ही मामले में उत्तरकाशी जनपद पूरी तरह से गरमाया हुआ है, तो वहीं अन्य जनपदों में भी हालात इससे इतर नहीं है। लव जिहाद को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं, वहीं अब समुदाय विशेष के व्यापारियों को भी जनपदों से बाहर करने की मांग उठने लगी है। देवभूमि उत्तराखंड में लगातार सामने आ रहे लव जिहाद के मामलों के बाद से प्रदेश में इसकी खासी चर्चा है। बता दें कि उत्तरकाशी के पुरोला में उपजे विवाद से टिहरी के नैनबाग में भी आक्रोश है। वजह यह कि नैनबाग में भी पूर्व में इस तरह के मामले प्रकाश में आए हैं। इसको देखते हुए व्यापार मंडल व हिंदू युवा वाहिनी ने मुस्लिम व्यापारियों को 15 दिन में दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया। इसको लेकर व्यापार मंडल और हिंदू युवा वाहिनी ने 12 जून को बैठक आयोजित की है। इस मसले पर तीन जून को व्यापारियों ने बाजार बंद रखने के साथ प्रदर्शन भी किया था।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड पर ‘लव जिहाद’ का काला साया, नहीं थम रहे मामले। एक नजर में पढ़ें प्रदेश का हाल..
12 जून को बुलाई गई बैठक, बनेगी रणनीति
वर्ष 2021 में नैनबाग में कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में काम करने वाले मुस्लिम युवक ने स्थानीय लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया था। इसको लेकर आक्रोश बढ़ने पर चार मुस्लिम व्यापारी दुकान छोड़कर चले गए थे, लेकिन मामला शांत होने पर वह फिर से लौट आए। इससे पहले हेयर सैलून चलाने वाले युवक ने स्थानीय लड़की को प्रेम जाल में फंसाया था। इस मामले में दोनों पक्षों में काफी नोकझोंक हुई थी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर ने बताया कि इसी को लेकर 12 जून को बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर दुकानें खाली न होने पर रणनीति बनाई जाएगी।
पुरोला से सामान समेटकर गए 10 मुस्लिम व्यापारी
वहीं पुरोला में हिंदू संगठनों की तरफ से 15 जून से पहले दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद अब तक पुरोला से 10 मुस्लिम व्यापारी सामान समेटकर जा चुके हैं। इनमें नौ व्यापारियों ने स्वेच्छा से, जबकि एक ने मकान मालिक के कहने पर दुकान खाली की। नैनबाग में भी मुस्लिम व्यापारियों को 15 दिन में दुकान खाली करने की चेतावनी दी गई है। भटवाड़ी में व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रखा और जुलूस निकालने के बाद तहसील में प्रदर्शन किया। इन घटनाक्रमों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन का शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पक्षों के साथ बैठकों का क्रम जारी है।
यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः पहाड़ों में आज भी बारिश के आसार, 10 से 12 तक यलो अलर्ट। जानें कब पहुंचेगा मानसून?
आपको बता दें कि बीती 26 मई को पुरोला में दो युवकों ने नाबालिग छात्रा को भगाने का प्रयास किया था। आरोपितों में एक युवक मुस्लिम है और दूसरा हिंदू। दोनों को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से स्थानीय निवासी, व्यापारी और हिंदू संगठनों के सदस्य मुस्लिम व्यापारियों के विरुद्ध मोर्चा खोले हैं। धरना-प्रदर्शन, बाजार बंद करने और जुलूस निकालने के साथ मुस्लिम व्यापारियों को उनकी दुकान पर पोस्टर चस्पा कर 15 जून तक दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इस घटनाक्रम के बीच 26 मई से मुस्लिम व्यापारियों की 30 से अधिक दुकानें बंद हैं। वहीं, 28 मई को क्राकरी का व्यवसाय करने वाले सात व्यापारी पुरोला से सामान समेटकर चले गए। इनमें चार फड़ व्यापारी हैं। बुधवार रात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जाहिद भी कपड़े की दुकान खाली कर अपने घर देहरादून चले गए। वह 19 वर्ष से पुरोला में कपड़े का व्यवसाय कर रहे थे। उनकी दुकान पर भी पोस्टर चिपकाया गया था। जुवेर और सलीम ने भी दुकान खाली कर पुरोला छोड़ दिया है। मकान मालिक के कहने पर चांद टेलर और चांद मोबाइल के स्वामी भी दुकान खाली करने की तैयारी में हैं।
यह भी पढ़ेंः देश के 11 सबसे खौफनाक कत्ल, पढ़ें तंदूर कांड से सरस्वती तक
बडकोट में एक व्यापारी ने छोड़ी दुकान, दूसरे को नोटिस
पुरोला की घटना के बाद बडकोट में एक मकान मालिक ने दुकान खाली करवाने को लेकर मुस्लिम व्यापारी को नोटिस दिया है। मुस्लिम व्यापरी की रजाई गद्दे की दुकान है। इसके अलावा बृहस्पतिवार को बडकोट में नाई की दुकान संचालित करने वाले एक मुस्लिम व्यापारी सामान समेटकर देहरादून चले गया है। बीते सप्ताह बडकोट में भी मुस्लिम व्यापारियों के विरुद्ध स्थानीय व्यापारियों व हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्त्ताओं में भारी आक्रोश दिखा था। यहां जुलूस ने मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों पर लगे बोर्ड भी तोड़े थे तथा दुकानों के शटर पर क्रॉस का चिन्ह भी लगाया था।
लव जिहाद सीमांत बाजार भटवाड़ी में निकाला जुलूस
पुरोला में नाबालिग को भगाने की घटना और लव जिहाद के विरुद्ध सीमांत ब्लाक मुख्यालय भटवाड़ी बाजार गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक बंद रहा। इसके साथ ही व्यापारियों ने जुलूस निकाला और तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जहां तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला का ज्ञापन भेजा।
यह भी पढ़ेंः केदारनाथः 10 महीने में 5वीं बार हुआ हिमस्खलन, इसी ग्लेशियर के टूटने से 2013 में आई थी आपदा। सहमे लोग..