देहरादून हवाई अड्डे पर एरोड्रोम कमेटी की हुई बैठक, एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल का भी हुआ अभ्यास..

0
Aerodrome committee meeting. Hillvani News

Aerodrome committee meeting. Hillvani News

डोईवाला/जौलीग्रांट। संजय राठौरः आज देहरादून हवाई अड्डे पर एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। विमान अपहरण की स्थिति से निबटने के लिए बनाये गये सुरक्षा, संचार व समन्वय मानकों की जाँच व संज्ञान में आई कमियों को दूर करने के उद्देश्य से ये अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एएसजी देहरादून के क्युआरटी, विस्फोटक रोधी व श्वान दस्ते के साथ साथ एयरपोर्ट पर कार्यरत विभिन्न एजेंसियों के सुरक्षा प्रभारी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एटीसी व अग्निशमन विभाग, विभिन्न एयरलाइंस के कर्मचारियों व उत्तराखंड पुलिस के बल सदस्यों ने प्रतिभाग किया। मॉक अभ्यास के साथ ही एरोड्रोम कमेटी की बैठक भी आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव/गृह, उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई। विमानपतन पर विमान अपहरण की परिस्थिति में स्थानीय स्तर पर गठित इस कमेटी की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण होती है।

यह भी पढ़ेंः सड़क दुर्घटनाः टिहरी में पिता-पुत्र की हादसे में दर्दनाक मौत, यहां भी एक मासूम और युवती की हुई मौत..

प्रभाकर मिश्रा एअरपोर्ट डायरेक्टर ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। वीवीएस गौतम ने उक्त मॉक ड्रिल के विषय में प्रारंभिक ब्रीफिंग दी। तत्पश्चात पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से हाईजैक की स्थिति में प्रत्येक एजेंसी की भूमिका व जिम्मेदारियों पर संक्षेप में प्रकाश डाला। विमानपत्तन निदेशक प्रभाकर मिश्रा में पिछली बैठक में चर्चा हुए बिंदुओं पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर अध्यक्ष महोदया ने मॉक अभ्यास पर संतोष व्यक्त किया तथा एरोड्रोम कमेटी के समक्ष प्रस्तुत बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुये दिये गये सुझावों पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मॉक अभ्यास के सफलतापूर्वक आयोजन पर सभी उपस्थित प्रतिभागियों को बधाई दी। अंत में विमानपत्तन निदेशक द्वारा सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी का बड़ा बयान! अब उत्तराखंड में भी होगा मदरसों का सर्वे…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X