अदाणी ग्रुप उत्तराखंड में कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये निवेश का इच्छुक..

0
amount of money. Hillvani News

amount of money. Hillvani News

उत्तराखंड में अदाणी समूह कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में पांच सौ करोड़ रुपये के निवेश का इच्छुक है। कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात में अदाणी समूह के प्रतिनिधिमंडल ने यह इच्छा प्रकट की। जिसमें राज्य में उत्पादित मोटे अनाज और फलों के भंडारण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा ऊर्जा और कौशल विकास के क्षेत्र में समूह निवेश करेगा। रविवार को अडानी समूह के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर प्रस्तावित निवेश पर चर्चा की। अडानी ग्रुप के हेड कॉरपोरेट अफेयर्स (नार्थ) आनंद सिंह भसीन ने बताया कि समूह की ओर से उत्तराखंड में कृषि व बागवानी फसलों के भंडारण में निवेश की योजना है। इससे प्रदेश के किसानों को अनाज व फलों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए भंडारण की सुविधा मिलेगी। साथ ही उपज को खराब होने से बचाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ेंः NEET Paper Leak: CBI करेगी नीट पेपर लीक मामले जांच, पढ़ें NEET विवाद के 10 बड़े अपडेट्स..

साथ ही राज्य में ऊर्जा क्षेत्र में भी निवेश की योजना है। दक्ष मानव संसाधन के लिए प्रदेश में कौशल विकास सेंटर खोला जाएगा। निवेश से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं, कौशल विकास से उद्योगों में नौकरी का मौका मिलेगा। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अडानी ग्रुप को प्रदेश सरकार की तरफ से सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। कहा, राज्य की भौगोलिक परिस्थितियां व कृषि जलवायु क्षेत्र, विभिन्न फसलों के उत्पादन के लिए अत्यधिक अनुकूल है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार का बागवानी फसलों का उत्पादन बढ़ाने पर जोर है। उन्होंने कहा निवेश अनुकूल नीतियों के कारण आज देश दुनिया के निवेशक उत्तराखंड में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं। प्रदेश में कृषि व उद्यान के क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं हैं। इस मौके पर अडानी ग्रुप के महाप्रबंधक आरके पांडे, उत्तराखंड जैविक बोर्ड के प्रबंध निदेशक विनय कुमार मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Cabinet Meeting: धामी कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़ें…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X