उत्तराखंड पहुंचे एक्टर ऋतिक रोशन, एयरपोर्ट पर लगी फैंस की भीड़..

Actor Hrithik Roshan reached Uttarakhand. Hillvani News
बॉलीवुड फिल्म एक्टर ऋतिक रोशन आज रविवार को देहरादून पहुंचे। दोपहर करीब ढाई बजे वह विशेष चार्टर्ड विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उनके एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना पर वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। चार्टर्ड विमान से निकलने के बाद प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो ली। इसके बाद ऋतिक अपने कुछ साथियों के साथ कार से देहरादून के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ेंः केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग का एक्शन। अवैध अतिक्रमण हटाया, किया वृक्षरोपण..
इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद दिखी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह देहरादून में एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के सिलसिले में यहां आए हैं। ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के बाद वह आज ही विशेष चार्टर्ड विमान से मुंबई के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ेंः पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस ने किया पौधरोपण..