उत्तराखंड में नहीं थम रहे हादसे.. सुबह सुबह एक बस अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त..

Accidents are not stopping in Uttarakhand. Hillvani News
अल्मोड़ा के चितई मंदिर से थोड़ा नीचे काली धार मोड़ के पास गंगोलीहाट दिल्ली बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी। उक्त सूचना के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी को भी कोई चोट की सूचना नहीं आई है। ये घटना सुबह करीब 6 बजे की है। ड्राइवर की सूझ बूझ के चलते सभी यात्रियों को बचा लिया गया। मोड़ में ब्रेक न लगने के कारण बस सड़क से नीचे उतर गई। बस नंबर UK07PA3236 है। ड्राइवर की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टला है। बस में 20 यात्री मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ हादसा अपडेट: धारचूला-गुंजी सड़क पर चलती जीप पर गिरी चट्टान, सात की मौत..


यह भी पढ़ें नैनीताल हादसा अपडेटः बस दुर्घटना में महिला और एक बच्चे सहित छह की मौत, कई घायल..