बारिश में भरभराकर गिरा मकान, बुजूर्ग महिला सहित कई मवेशी दबे। मौके पर क्षेत्र के विधायक, रेस्कयू जारी..

0
A woman buried in the house collapsed in the rain. Hillvani News

A woman buried in the house collapsed in the rain. Hillvani News

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनती जा रही है। बरसात के बाद उत्तराखंड में आपदा जैसे हालात हैं। बरसात के बाद मलबे में दबकर टिहरी जिले में तीन और पौड़ी जिले में भी एक व्यक्ति की मौत हुई। देहरादून में अतिवृष्टि के बाद पांच सहित प्रदेशभर में 13 लोग लापता हो गए हैं। मलबे में करीब एक दर्जन मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। कई जिलों में नालों के उफान पर आने के बाद सड़कें भी बह गईं हैं। भारी बरसात के बाद प्रदेशभर की नदियां नाले उफान पर हैं। भूस्खलन से प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हो गईं हैं। नदियों के उफान पर आने से प्रशासन ने तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया है। बरसात के बाद भूस्खलन से कई मकान भी मलबे में दब गए हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश का कहर! प्रदेशभर में 4 मौतें, 12 घायल और 13 लापता, जानें प्रदेश का हाल..

वहीं बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर विकास खण्ड के डागर पट्टी के कोठार गोदी गांव में सुबह भूस्खलन से दो मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दो मकान खतरे की जद में आ गए है। वहीं गांव के दो परिवारों के 7 सदस्यों ने घर छोड़कर अपनी जान बचाई है। जबकि एक 80 वर्षीय बुजूर्ग महिला व पशु मलबे में दबे गए है। घटना के बाद एसडीएम सोनिया पंत, कोतवाल चन्द्रभान सिंह और तहसीलदार सुनील राज भी मौके पर पहुंचे। तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ एवं ग्रामीणों के सहयोग से बुजूर्ग महिला को निकालने के लिए प्रयास किए जा रहा है। 12 कमरों का मकान होने के चलते और लगातार हो रही बारिश के महिला को रेस्क्यू करने में भारी दिक्कतें हो रही हैं।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC मामले में STF की रडार पर 2 कारोबारी। कई जिलों की कोर्ट में तैनात हैं नकलची कनिष्ठ सहायक..

वहीं देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हुई घटना के बाद सुचना मिलते ही विधायक विनोद कंडारी भी सुबह सुबह देहरादून से क्षेत्र के लिए निकले, लेकिन मार्ग अवरूद्ध होने चलते बाइक से वह घटना स्थल पहुंचे। सभी लोगों के साथ विधायक विनोद कंडारी ने लोगों की मदद में जुट गए। खबर लिखे जाने तक भी विधायक विनोद कंडारी क्षेत्र ग्रामीणों, प्रशासन व एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं। वहीं क्षेत्र के डागर, कुरोली, जाखी, गवाणा, पिलखी, कोटी, धारी डुंडसिर, बड़ियागड़ व लोस्तु में भारी बारिश से सड़क, पुल व सिंचित खेतों का भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान जिलामंत्री पंकज उनियाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुँवर, मुकेश लखेड़ा, नरेश नेगी, रणजीत जाखी, उत्तम नेगी और क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे जो बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आसमान से बरसी आफत, बादल फटने से तबाही। 5 लोग लापता, कई सड़कें बही..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X