ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोशिएशन की बैठक हुई आहूत, पंचायती राज मंत्री से भी मुलाकात कर अपनी मांगों पर की चर्चा..

A meeting was held regarding the demands of the Gram Panchayat Development Officers Association. Hillvani News
देहरादूनः आज ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोशिएशन उत्तराखण्ड ने संघ मुख्यालय लाडपुर देहरादून में अपनी मांगों को लेकर एक बैठक आहुत की साथ ही बैठक के बाद संघ के पदाधिकारियों ने पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज से भी मुलाकात की। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोशिएशन उत्तराखण्ड की बैठक में प्रान्तीय कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष, महामंत्री के भी मौजूत रहे। जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारियों के द्वारा विचार विमर्श उपरान्त निम्न बिन्दुओं पर सहमति बनी…
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी की उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस सहित तमाम उम्मीदवारों की जमानत जब्त..
- वेतन विसंगति समिति के समक्ष प्रस्तुत मांग के आधार पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का वेतन उच्चीकरण किया जाए।
- ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति की जाए।
- विभागीय ढांचा पुर्नगठन किया जाए।
- विभिन्न जनपदों की लम्बित समस्याएं जो निदेशालय स्तर पर लम्बित है, उनका शीघ्र ही निराकरण किया जाए।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड का लाल जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में राष्ट्ररक्षा करते हुए शहीद, परिवार में मचा कोहराम..
बैठक के उपरांत उक्त बिन्दुओं के पर पंचायती राज मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज के साथ प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट कर वार्तालाप व विभागीय समस्याओं पर चर्चा की गयी। जिसमें पंचायती मंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया। साथ ही उक्त बिदुओं को शासन एवं निदेशालय स्तर पर समाधान हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विकास दुग्का, प्रदेश महासचिव नारायण सिंह किस्मोलिया, प्रदेश संरक्षक दीपक कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष शार्दुल तड़ागी, जयवीर रांगड़, दीपक थपलियाल, विजय टम्टा, अनुप रावत, पवन आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः झंकझोर के रख देती है गढवाली फिल्म ‘पलायन’ य विपदा की कहानी। आप भी जरूर देखें..