अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लॉक में एक कार हुई हादसे का शिकार, चालक की मौत..
A car met with an accident in Lamgra block of Almora : उत्तराखंड अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लॉक के सत्यों में एक कार हादसे का शिकार हो गई. बता दे कि कार स्विफ्ट डिजायर थी जो गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चालक की मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलीस ने अचेत अवस्था में पड़े कार चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई तेज कर दी.
ये भी पढिए : उत्तराखंड: दशहरे के दिन बड़े हादसे की खबर, यात्रियों से भरी बोलेरो नदी में समाई। 6 लोगों की मौत की खबर..
गहरी खाई में गिरी कार | A car met with an accident in Lamgra block of Almora
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक स्विफ्ट डिजायर कार नंबर DL 1 ZC – 7131 ग्राम सत्यों से सवारी छोड़कर वापस गोलीमैहर की ओर आ रही थी. वही मैरधुरा से 500 मीटर पहले कार खाई में गिर गई. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पाकर लमगड़ा थाने के प्रभारी थाना अध्यक्ष संजय जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया. रेस्क्यू टीम ने चालक को अचेत अवस्था में रेस्क्यू किया टीम ने चालक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.
मृतक चालक का नाम विनोद सिंह रावत, पुत्र दीवान सिंह रावत निवासी लमगड़ा गोलीमेहर गांव बताया जा रहा है. थाना प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि उन्हें दूरभाषा पर घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वह टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने बताया ह कि कार चालक वाहन में अकेला था वहीं घटना की सूचना मृत्यु की परिजनों को दे दी गई है.
ये भी पढिए : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, बाल-बाल बची जान..