उत्तराखंड: यहां सुबह सुबह गंगा में समाई कार, सर्च अभियान जारी..
ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से आज सुबह दुःखद समाचार आ रहा है, जहां कौड़ियाला के पास एक कार के खाई में गिरने की सूचना है। कार के गंगा नदी में गिरने की संभावना जताई जा रही है। एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुनिकीरेती थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कौड़ियाला के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई है। बताया गया कि खाई में गिरने के बाद वह नदी में गिर गई।
यह भी पढ़ें: Horoscope Today 13 July: इन्हें आज मिलेगी बड़ी खुशखबरी, ये लोग बरतें विशेष सावधानी। जानें..
जानकारी के अनुसार पहाड़ों में हो रहे बारिश के कारण गंगा का जल स्तर इन दिनों बढ़ा हुआ है। यही कारण है कि नदी किनारे कार का पता नहीं लग पा रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर कार का सर्च अभियान में जुट गई हैं। एसडीआरएफ के गोताखोर भी रेस्क्यू टीम में शामिल हो चुके हैं। हालांकि अभी दुर्घटनाग्रस्त कार के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। कार के लापता होने के चलते यह जानकारी भी नहीं आ पाई कि वाहन में कितने लोग सवार रहे होंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द बनेगी फिल्म सिटी, फिल्म प्रशिक्षण केन्द्र भी खुलेगा।