सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे जहर। उत्तराखंड में नकली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया, STF ने 5 गोदामों पर मारे छापे..

0
A cache of fake medicines was caught in Uttarakhand.Hillvani News

A cache of fake medicines was caught in Uttarakhand.Hillvani News

हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में गुरुवार को फिर नकली दवाओं का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। एसटीएफ ने वहां पांच गोदामों पर छापे मारे थे। वहां से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य भाग निकला। एसटीएफ ने गोदामों से लाखों रुपये का कच्चा माल बरामद किया है। ये दवाएं नामी कंपनियों के लेबल लगाकर बनाई जा रही थी। एसटीएफ ने इनके अन्य साथियों की तलाश भी शुरू कर दी है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पिछले माह लक्सर क्षेत्र में नकली दवा बनाने का भंडाफोड़ किया गया था। इसके बाद लगातार एसटीएफ ऐसी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी।

यह भी पढ़ेंः भारतीय थल सेना अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पढ़ें पूरी जानकारी..

एक व्यक्ति माल के साथ गिरफ्तार
एसटीएफ की टीम को रुड़की के इकबालपुर में नकली दवा बनाने के बारे में जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर वहां पांच गोदामों पर छापे मारे गए। यहां एक व्यक्ति माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम देहरादून के प्रेमनगर निवासी नितिन जैन के रूप में हुई है, जबकि इसका रुड़की के रामनगर निवासी लोकेश गुलाटी फरार हो गया। इन गोदामों में देश की बड़ी कंपनी की विभिन्न नामी दवाओं के लेबल लगाए गए हैं। यह दवाएं कई रोगों के उपचार में काम आती हैं। पूछताछ में पता चला कि गोदाम उन्होंने किराये पर लिए हुए थे। इनमें विशाल नाम के व्यक्ति का नाम भी सामने आया है। एसटीएफ ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार को उसको कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः ध्यान रहेः देशभर सहित उत्तराखंड में आज से सिंगल-यूज प्लास्टिक बैन, नहीं माने तो जाना पड़ेगा जेल। इन पर रहेगा प्रतिबंध..

पांच लाख गोलियां बरामद हुईं
छापे के दौरान एसटीएफ ने पांच लाख से भी ज्यादा टेबलेट (गोलियां) कब्जे में ली हैं, जबकि 50 कट्टे (बोरे) खुली गोलियां भी वहां रखी हुई थीं। 80 कट्टों में कच्चा माल भी रखा हुआ था। बड़ी मात्रा में रैपर और लेबल भी गोदामों में रखे थे। इन दवाओं में से बहुत सी दवाएं एक्सपायरी डेट पार कर चुकी थीं।
पहले भी गिरफ्तार हुए थे चार लोग
लक्सर क्षेत्र में भी एसटीएफ ने इसी तरह के गोदाम में छापा मारा था। वहां पर बंद पड़ी फैक्टरी में दवाएं बनाई जा रही थीं। इस मामले में एसटीएफ ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इन गोदामों से भी लाखों की संख्या में गोलियां और रैपर बरामद हुए थे। एसटीएफ अब भी इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः आज का राशिफलः 4 राशियों के लिए है दिन खास, माता लक्ष्मी की इन पर बरस रही कृपा। जानें सभी राशियों के बारे में…..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X