मसूरी की धारण क्षमता एवं सुरक्षा उपायों को लेकर हुई बड़ी बैठक…
मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में आज सचिवालय में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा मसूरी की धारण क्षमता एवं सुरक्षा उपायों को लेकर गठित 9 सदस्यीय समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई।
https://youtu.be/1a9JkK1lyA0
बैठक के दौरान मसूरी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय, वाहन, यातायात प्रबन्धन, ठहरने सहित पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों के वहन क्षमता आदि का समग्र अध्ययन पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि एनजीटी द्वारा मांगे गए सभी प्रकार के अध्ययनों की रिपोर्ट्स को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए।
साथ ही उन्होंने कहा कि समिति के अंतर्गत सभी संस्थानों द्वारा इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर लिए जाएं। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट मॉनिटरिंग कमिटी के सदस्य सचिव एम.सी. घिल्डियाल, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
https://youtu.be/UBx4EmVCcsY