सड़क दुर्घटनाः टिहरी में पिता-पुत्र की हादसे में दर्दनाक मौत, यहां भी एक मासूम और युवती की हुई मौत..

0
Four killed in road accidents. Hillvnai News

Four killed in road accidents. Hillvnai News

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। टिहरी गढ़वाल से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। हादसा ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हुआ है। पिता-पुत्र की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। परिवार में मातम पसर गया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर नरेंद्रनगर और चंबा के बीच आमसेरा के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। चंबा से ऋषिकेश जाते समय एक चलती स्कूटी अचानक फिसल गई। इस दौरान हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक पिता हरिद्वार में उद्यान विभाग का कर्मचारी थे। उनका बेटा रुड़की मे प्राइवेट नौकरी करता था। दोनों आज सुबह गांव से हरिद्वार के लिये निकले थे। मृतकों की पहचान रमेश दत्त कोठारी उम्र 55 वर्ष निवासी- ग्राम हड़म थाना चम्बा और विकास कोठारी पुत्र रमेश दत्त कोठारी, उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों में कब्जे में ले लिया है। वहीं घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः देहरादून में चलेगा सचिन-ब्रायन का बल्ला, दिखेगी ब्रेटली की गेंदबाजी। पहुंच रहे दिग्गज खिलाड़ी। जानें मैच डिटेल्स..

डंपर की चपेट में आया नौ साल का मासूम
वहीं एक दर्दनाक हादसे की खबर अल्मोड़ा से आ रही है। यहां एक नौ साल के मासूम की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मासूम अपने पिता के साथ स्कूल जा रहा था। पिता के सामने बच्चे की की मौत से कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नौ वर्षीय निर्मल सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी पांडेयखोला रोज की भांति अपने पिता के साथ अपने एनबूयू पब्लिक स्कूल में जा रहा था। मंगलवार की सुबह जब वह अपनी बहन और पिता के साथ बाइक से स्कूल जा रहा था तो पांडेयखोला बाईपास के पास अचानक पीछे से एक डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि निर्मल बाइक से नीचे गिर गया और डंपर की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि आनन-फानन में पिता मासूम को लहुलूहान हालत में बेस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा रही है। वहीं डंपर को सीज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में बच्चे के पिता और बहन भी बाल बाल बचे हैं। वहीं घटना से स्थानीय लोगों में रोष है।

यह भी पढ़ेंः पौराणिक धार्मिक जागरों का 18 सितंबर को होगा समापन, दो माह तक गाए जाते हैं जागर..

ट्रक ने मारी टक्कर, युवती की हुई मौत
रूद्रपुर के किच्छा हाइवे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया है। जबकि बुजुर्ग महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। महिला को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाइक चालक को भी चोट आई है। पुलिस ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक पप्पू अपनी बेटी और मां के साथ शाहजहांपुर गया हुआ था, आज वह शाहजहांपुर से दूधिया नगर रुद्रपुर घर लौट रहा था। बिगवाड़ा चौकी क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे मुन्नी देवी और उसकी पोती सोनी ट्रक की चपेट में आ गए। घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने सोनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि मुन्नी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। मुन्नी देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं पप्पू के घुटनों में चोट आई है। पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी का बड़ा बयान! अब उत्तराखंड में भी होगा मदरसों का सर्वे…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X