भर्ती घोटालों के खिलाफ युवाओं का हल्ला बोल, जलाई डिग्रीयां। सरकार को दी चेतावनी..

0
Youth speaks out against recruitment scams. Hillvani News

Youth speaks out against recruitment scams. Hillvani News

ऋषिकेश: उत्तराखंड में परीक्षा धांधली से लेकर विधानसभा में बैकडोर भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर पूरे प्रेदश में विरोध प्रदर्शनों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। युवा हर रोज सड़कों पर उतरकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रदेश के नेताओं द्वारा विधानसभा बैक डोर भर्ती मामला हो या नकल माफियाओ द्वारा यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला हो सभी भर्ती गड़बड़ी को लेकर प्रदेश के युवा सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी और विधानसभा के साथ विभिन्न विभागों में बैकडोर से हुई भर्तियों को लेकर ऋषिकेश में युवाओं ने सड़क पर उतर कर सरकार और नेताओं के प्रति हल्ला बोला।

यह भी पढ़ेंः बड़ा सवालः UKSSSC परीक्षा में धांधली की सजा मेहनती छात्रों को क्यों? आखिर मेरा क्या कसूर?

ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र के युवाओं ने त्रिवेणी घाट पर एकत्रित होकर पहले सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, उसके बाद सभी ने मिलकर प्रदर्शन करते हुए सामूहिक रूप से अपनी डिग्रियां जलाईं। युवाओं ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए एक ही सवाल किया है ‘आखिर क्यों करें मेहनत हम यार, जब नौकरी ले जाएं रिश्तेदार’। युवाओं ने परीक्षाओं में धांधली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है। चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने धांधली करने वालों के खिलाफ जांच में ढिलाई बरती, तो युवा वर्ग भी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा। प्रदर्शन के दौरान हिमांशु रावत ने बताया कि सरकारी तंत्र का सिस्टम बिल्कुल सड़ चुका है। इसका इलाज करना जरूरी हो गया है। यदि यही हाल रहा तो युवाओं का भविष्य पूरी तरीके से चौपट हो जाएगा। जिसका खामियाज देश को भी भुगतना पड़ेगा। संजय सिलस्वाल ने कहा कि परीक्षाओं में धांधली हो या विधानसभा में बैक डोर से नौकरी देने का मामला, जल्दी ही इसका रिजल्ट जनता के सामने होना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः क्या आप जानते हैं BIS हेलमेट का नियम? जिसकी वजह से कट रहा 1000 रुपए का एक्स्ट्रा चालान..

बेरोजगार संघ ने 7 सितम्बर को बेरोजगार रैली का किया ऐलान
बेरोजगार संगठन ने इस जांच को सीबीआई को सौंपने की मांग की है। साथ ही ये भी कहा कि अगर सफेदपोश लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सबूत के साथ धांधली में शामिल ऐसे लोगों के नाम वो सार्वजनिक करेंगे। सात सितंबर को बेरोजगार संगठन अपनी मांगों को लेकर प्रदेश में बड़ा प्रदर्शन करने भी जा रहा है। संगठन ने न्यायालय के सिटिंग जज की अध्यक्षता में सीबीआई जांच करने की मांग की है। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष ने बताया कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्तियो में किये गए घोटालो की सीबीआई जांच, विधानसभा में बैक डोर से की गयी भर्ती तथा अन्य विभागों में हुई धांधलियों के खिलाफ 7 सितम्बर को बेरोजगार की रैली निकाली जाएगी। साथ ही युवा 9 मांगों को लेकर रैली निकालने जा रहे हैं। ये रैली परेड ग्राउंड से होकर सचिवालय की ओर जाएगी। इस रैली में प्रदेशभर से युवा शामिल होंगे।

यह भी पढ़ेंः खतरें में गंगा का अस्तित्व, तेजी से पिघल रहा गंगोत्री ग्लेशियर। 87 सालों में 1.7 किमी पीछे खिसका..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X