जागतोली दशज्यूला महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, 4 से 6 सितंबर तक होगा आयोजन..

0
Jagtoli Dashjula Festival will be grand. Hillvani News

Jagtoli Dashjula Festival will be grand. Hillvani News

ऊखीमठः जागतोली दशज्यूला महोत्सव मेला समिति के तत्वावधान में आगामी 4 से 6 सितम्बर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के आयोजन को लेकर मेला समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के नौनिहालों में भारी उत्साह बना हुआ है। जानकारी देते हुए मेला समिति संरक्षक लखपत भण्डारी ने बताया कि आगामी 4 से 6 सितम्बर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव की सभी तैयारियां जोरों पर है तथा शनिवार शाम तक महोत्सव की सभी तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के आयोजन को लेकर क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। जागतोली खेल मैदान से लेकर गांवों की चौपालों तक रौनक लौटने लगी है। मेला समिति अध्यक्ष अधिवक्ता जयवर्धन काण्डपाल ने बताया कि चार सितम्बर को गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत व बद्री-केदारनाथ मन्दिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय की गरिमामय उपस्थिति में जागतोली दशज्यूला महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा तथा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर भगवान शिव व नन्दा के अनुष्ठान के साथ मेले का उद्घाटन किया जायेगा तथा उसी दिन स्थानीय विद्यालयों के लोकगीत, लोकनृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता, महिला मंगल दलों की रस्साकशी प्रतियोगिता तथा राष्ट्रीय हिन्दी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ेंः आरक्षण विधेयक राजभवन ने लौटाया! सरकार सदन से फिर करेंगी पास, जानें किसे मिलेगा फायदा..

मेला महासचिव कालिका काण्डपाल ने बताया कि 5 सितम्बर को कैबिनेट मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा बतौर मुख्य अतिथि, पूर्व विधायक मनोज रावत, सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा दरमोडा़ बतौर विशिष्ट अतिथि मेले में शिरकत करेंगे तथा महिला मंगल दलों की मा़ंगलगीत व झमेलों प्रतियोगिता, स्थानीय विद्यालयों की कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता, स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ गढ़वाली कवि सम्मेलन सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मेला संयोजक निधेकिशोर काण्डपाल ने बताया कि 6 सितम्बर को तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत को निमंत्रण दिया गया है तथा मेले के समापन अवसर पर गढ़ गौरव नरेन्द्र सिंह नेगी व मीना राणा द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति व सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण के साथ तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव का समापन होगा। सांस्कृतिक सचिव संजय सिंह नेगी ने बताया कि तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के आयोजन को लेकर क्षेत्र की विभिन्न महिला मंगल दलों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए सभी तैयारियां जोरों पर है। मेला समिति उपाध्यक्ष दलेब राणा, भूपेन्द्र नेगी, संग्राम सिंह, कोषाध्यक्ष राय सिंह रावत, जगदीश भण्डारी, बुद्धि बल्लभ थपलियाल ने आम जनमानस, जनप्रतिनिधियों से तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव में सहभागिता का आवाहन किया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की बाढ़! 8 अन्य भर्तियों में धांधली के मिले सबूत, जल्द होगा मुकदमा दर्ज..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X