मुख्यमंत्री से मिले स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी, CM धामी ने कहा.. नहीं किया जाएगा निराश।
UKSSSC पेपर लीक होने के चलते स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा निरस्त किए जाने संबंधी मुख्यमंत्री के बयान से चयनित मेहनती अभ्यर्थियों में आक्रोश है। जिसको लेकर प्रदेशभर से जुटे अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर बीते दिन गांधी पार्क से परेड मैदान तक निकाली रैली भी निकाली। वहीं आज मंगलवार को सचिवालय में भाजपा नेता रविंद्र जुगराण के नेतृत्व में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयनित युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में अपनी मेहनत के बल पर चयनित युवाओं को निराश नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो युवा कड़ी मेहनत कर पास हुए हैं सरकार उनका ख्याल रखेगी।
यह भी पढ़ेंः बड़ा सवालः UKSSSC परीक्षा में धांधली की सजा मेहनती छात्रों को क्यों? आखिर मेरा क्या कसूर?
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयनित युवाओं ने इस दौरान मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जल्द से जल्द उन्हें नियुक्ति दी जाए। चयनित युवाओं ने कहा कि वह शपथ पत्र देने को भी तैयार हैं कि यदि भर्ती गड़बड़ी में उनकी कहीं संलिप्तता पाई जाती है तो उन्हें तत्काल बर्खास्त कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई सालों की मेहनत के बाद इस परीक्षा को पास किया था। लेकिन कुछ लोगों की वजह से अब उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। भाजपा नेता रविंद्र जुगराण ने भी इस दौरान अपनी मेहनत के बल पर चयनित युवाओं का पक्ष रखा। मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं से कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पूरी ईमानदारी और अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है उन्हें निराश नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि भर्तियों में जहां-जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है। वहां पर हमने सख्त जांच के आदेश दिए हैं। कुछ मामले एसटीएफ को दिये गये हैं एवं कुछ पर विजिलेंस को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में किसी भी दोषी को भी नही बख्शा जायेगा।
यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग का पूर्वानुमान! 2 सितंबर तक बिगड़ा रहेगा मौसम, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट..