September New Rules 2022: 1 सितंबर से बदल जाएंगे ये नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर। जानिए..
September New Rules 2022: हर महीने की शुरूआत के साथ ही कई तरह के बदलाव भी होते है। अगस्त का महीना खत्म होने वाला है। ऐसे में खबर है कि 1 सितंबर से कई नियमों में बदलाव होने वाला है। जिसका असर सीधा आपकी जेब पर होगा। अगले महीने से जनरल इंश्योरेंस, नेशनल पेंशन स्कीम व LPG सिलेंडर खरीदने के नियमों बदलाव हो रहा है। आइए 1 सितंबर 2022 से बदलने वाले नियमों के बारे में जानते हैं। किस नियम से आपकों लाभ होगा तो किससे नुकसान। ऐसे तमाम नियमों पर डालते हैं एक नजर…
यह भी पढ़ेंः भाई भतीजावाद की भेंट चढ़ी भर्तियां, रेवड़ियों की तरह बंटी नियुक्तियां! सरकार विपक्ष आमने सामने..
LPG सिलेंडर के दाम में होंगे बदलाव
1 सितंबर को एलपीजी के दाम में बदलाव हो सकता है। जैसा कि हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि 1 सितंबर को पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत को रिवाइज कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि सितंबर में एलपीजी सिलेंडर के दाम घटेंगे।
पीएनबी केवाईसी
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को 31 अगस्त तक केवाईसी करवाने के निर्देश दिए है। ऐसा नहीं करने वालों का पीएनबी अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। पीएनबी ने महीने भर पहले ही अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर आगाह कर दिया था।
यह भी पढ़ेंः नेता प्रतिपक्ष ने सेवा का अधिकार आयोग की इस नियुक्ति पर उठाए सवाल, सरकार को दी सलाह..
इंश्योरेंस के नियम
आईआरडीएआई ने जनरल इंश्योरेंस के नियमों में बदलाव किया है। अब इंश्योरेंस कमीशन पर एजेंट को 30 से 35 प्रतिशत के बजाय केवल 20 प्रतिशत ही कमीशन मिलेगा। इससे लोगों के प्रीमियम में कमी आएगी और उन्हें राहत मिलेगी। ये नया ड्राफ्ट नोटिफिकेशन सितंबर मध्य से ये प्रभावी हो जाएगा। इससे आने वाले समय में बीमा प्रीमियम में कमी आ सकती है।
नेशनल पेंशन स्कीम का खाता
एक सितंबर से नेशनल पेंशन स्कीम के खातों को लेकर भी नियमों में बदलाव हो रहा है। नेशनल पेंशन स्कीम का खाता खोलने पर प्वाइंट ऑफ प्रजेंस का कमीशन मिलता है। यह कमीशन अब 15 रुपये से बढ़ाकर मिलेगा। नए नियमों के अनुसार अब 10 हजार रुपये कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः बड़ा सवालः UKSSSC परीक्षा में धांधली की सजा मेहनती छात्रों को क्यों? आखिर मेरा क्या कसूर?
जेब पर बढ़ा टोल का बोझ
अब दिल्ली आने जाने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करने आपकी जेब पर टोल का बोझ बढ़ जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने टोल में बढ़ोतरी को मंजूर कर दिया है। छोटे वाहन पर प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा लोन लेगा। वहीं बड़े कमर्शियल गाड़ियों पर प्रति किलोमीटर 52 पैसे ज्यादा टोल चुकाना होगा।
ऑडी कार हुई महंगी
ऑडी कंपनी ने अपने सभी मॉडल की कारें महंगी कर दी है। सितंबर से इस कंपनी की कार खरीदने पर ज्यादा पैसे देने पड़ेगे। यह बढ़ोतरी 2.4 प्रतिशत की होगी और यह नए प्राइस 20 सितंबर 2022 से लागू हो जाएंगे।
प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा
यदि आप प्रॉपर्टी लेने की योजना बना रहे है तो अब ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। गाजियाबाद का सर्किट रेट बढ़ा दिया गया है। इसमें 4 से 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यह नए सर्किल रेट 1 सितंबर 2022 से लागू हो जाएगी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सात लाख 66 हजार में बिका वाहन नंबर 0001, इन VIP नंबर के लिए भी लगी बोली..