लापता जवान प्रकाश सिंह राणा के मासूम बच्चे पूछते हैं कि- पापा कब घर वापस आएंगे?

0
When will papa come back home. Hillvani News

When will papa come back home. Hillvani News

अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर तैनात उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में ऊखीमठ के चिलौना निवासी जवान प्रकाश राणा का आज तक सुराग नहीं लग पाया है। जो 29 मई को सीमा में पेट्रोलिंग के दौरान लापता हो गए थे। तब से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। सातवीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात जवान प्रकाश सिंह राणा की पत्नी और बच्चों की आंखें आज भी रास्ते को ताकती रहती हैं। मां और उसके दो मासूम बच्चे हर रोज रास्ते पर टकटकी लगाए बैठे रहते हैं। हर दिन इसी उम्मीद के साथ सुबह होती है कि शायद आज ही पापा आ जाएं या उनकी कोई सूचना मिल जाए। लेकिन सूरज के ढलते ही घर में एक बार फिर मायूसी सी छा जाती है और मां अपने आंसुओं को छिपाते हुए बच्चों को यही दिलासा देती है कि पापा जल्द ही घर आ जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः देवरिया ताल मेले में श्रीकृष्ण की झाकियां रही मुख्य आकर्षण का केन्द्र, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम..

जवान प्रकाश सिंह राणा मूल रूप से रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ तहसील के चिलौनी गांव के रहने वाले और वर्तमान में उनका परिवार अंबीवाला सैनिक कॉलोनी देहरादून में निवासरत है और प्रकाश सिंह राणा की पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश के चीन सीमा पर ठाकला पोस्ट पर हुई थी। मई माह में वह सीमा में पेट्रोलिंग के दौरान लापता हो गए थे। 29 मई को उनकी बटालियन के सूबेदार मेजर ने पत्नी ममता राणा को लापता होने की सूचना दी थी। बताया गया कि पेट्रोलिंग के दौरान पैर फिसलने से वह चीन सीमा की तरफ गिर गए थे। सेना की ओर से कई दिनों तक लापता जवान की खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भूकंप के झटके किए गए महसूस..

परिवार वालों के पास बच्चों के सवालों का नहीं कोई जवाब
जवान प्रकाश सिंह राणा का एक दस साल का बेटा अनुज और एक सात की बेटी अनामिका है। दोनों बच्चे अक्सर अपनी मां से पूछते रहते हैं कि पापा कब आएंगे, लेकिन परिवार वालों के पास इसका कोई जवाब नहीं है। पत्नी ममता राणा भी हर दिन इसी आस में रहती हैं कि काश आज ही उनके पति का कुछ पता चल जाए। वह पति की सलामती के लिए हर रोज प्रार्थना करती हैं। ममता राणा ने बताया कि पलटन वालों से बात होती है, लेकिन वह कहते हैं कि अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ेंः पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी कोरोना संक्रमित, कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत ने भी खुद को किया क्वारंटाइन..

अब तो सेना ने वेतन देना बंद कर दिया है
जवान प्रकाश सिंह राणा की पत्नी ममता राणा ने कहना है कि अभी तक सेना की ओर से परिवार को उनके पति का पूरा वेतन दिया जा रहा था। लेकिन अब सेना ने वेतन देना भी बंद कर दिया है। पलटन वालों ने परिवार को बताया कि अब सेना के अफसर पेंशन के कागजात तैयार करने की बात कह रहे हैं।जवान प्रकाश सिंह राणा की पत्नी ममता राणा ने कहा कि वेतन बंद होने से उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है।
जनप्रतिनिधि भी भूले परिवार को
जवान के लापता होने की सूचना पर तमाम जनप्रतिनिधि उनके घर पहुंचे थे। मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक ने वादा किया था कि वह लापता जवान को ढूंढने के लिए सेना के अधिकारियों के साथ बात करेंगे। लेकिन अब सभी जवान और उसके परिवार को भूल चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC मामले में जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार। STF ने कहा नकलची करें सरेंडर, हाकम पर ED कसेगा शिकंजा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X