केदारनाथ धाम में अब तक पहुंचे 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, श्रावण के 5वें सोमवार पहुंचे 4526 भक्त..
ऊखीमठ: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ के धाम में श्रावण के पांचवे व अन्तिम सोमवार को 4526 तीर्थ यात्रियों के दर्शन करने के बाद तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है। श्रावण के अन्तिम सोमवार को सायंकालीन आरती के समय तक केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में ओर इजाफा हुआ। 6 मई से लेकर श्रावण के अन्तिम सोमवार को सुबह 11 बजे तक केदारनाथ में 10 लाख, 2 हजार,974 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन-पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना की। विगत दो वर्षों में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण चार धाम यात्रा स्थगित होने से इस बार केदारनाथ धाम सहित केदार घाटी, कालीमठ घाटी, मदमहेश्वर घाटी तथा तुंगनाथ घाटी के तीर्थ व पर्यटक स्थलों में रिकार्ड तोड़ तीर्थ यात्रियों के आवागमन से क्षेत्र का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय सुदृढ़ होने के साथ मन्दिर समिति की आय में भी इजाफा हुआ है। आने वाले दिनों में यदि मौसम साफ रहा तो सितम्बर माह से केदारनाथ धाम सहित अन्य तीर्थ स्थलों में आने वाले तीर्थ यात्रियों के आवागमन में इजाफा होने के आसार बने हुए है।
मन्दिर समिति के आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार भगवान केदारनाथ के कपाट 6 मई को ग्रीष्मकाल के लिए खोले गये थे तथा कपाट खुलने के पावन अवसर पर 23,512 तीर्थ यात्री कपाटोघ्घाटन के साक्षी बने। 11 मई तक 1 लाख 14 हजार, 814 , 16 मई तक 2 लाख, 2 हजार, 738 , 23 मई तक 3 लाख 12 हजार 732 , 30 मई तक 4 लाख, 17 हजार 768 , 4 जून तक 5 लाख, 6 हजार, 407 , 9 जून तक 6 लाख, 3 हजार 830 तथा 15 जून तक 7 लाख 5 हजार 129 तथा 26 जून तक 8 लाख 4 हजार 402 तीर्थ यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके थे। 17 जून के बाद केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्री की संख्या में निरन्तर गिरावट देखने को मिली तथा 21 जुलाई को केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 9 लाख, 2 हजार, 620 के पार पहुंच गया। 14 जुलाई से कांवड़ शुरू होने तथा 16 जुलाई से श्रावण मास शुरू होने से केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों के आवागमन में थोड़ी वृद्धि देखने को मिली परिणामस्वरूप 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव तथा श्रावण मास के पांचवे व अन्तिम सोमवार के दिन तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है। सोमवार सुबह 11 बजे तक 10 लाख, 2 हजार, 974 तीर्थ यात्री बाबा केदारनाथ के दर पर पहुंच कर मनौती मांग चुके है।
वहीं आने वाले दिनों में यदि मौसम के मिजाज मौसम के अनुकूल रहता है तो कपाट बन्द होने तक केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंचने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। मन्दिर समिति कार्यधिकारी आर सी तिवारी का कहना है कि आगामी सितम्बर माह से केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। मन्दिर समिति के प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि इस बार केदारनाथ के अलावा गौरी माता मन्दिर गौरीकुण्ड, शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनाराण, शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर, द्वितीय केदार मदमहेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ धाम सहित सभी तीर्थ स्थलों में तीर्थ यात्रियों के आवागमन में भारी वृद्धि देखने को मिली है।