उत्तराखंड में बम धमाके करने की धमकी देने वाला गुजरात से गिरफ्तार..

0
One arrested for threatening to bomb blast in Uttarakhand. Hillvani News

One arrested for threatening to bomb blast in Uttarakhand. Hillvani News

उत्तराखंड में बम धमाके की धमकी देकर दहशत फैलाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने स्वामी दर्शन भारती को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही हिंदू धर्म और देवी देवताओं के प्रति अशोभनीय बातें कहीं थी। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने स्वामी द्वारा मस्जिद पर की गई पोस्ट से गुस्से में आकर यह किया। आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात से देहरादून लाया गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती ने 16 जून को एसएसपी को शिकायत दी थी कि उन्हें फेसबुक के माध्मम से और फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी, गाली गलौज और धर्म के संबंध में अशोभनीय बातें कहीं। साथ ही उत्तराखंड में किसी बड़े त्योहार पर बम धमाका करने की बात कही। आरोपित ने कहा कि वह अफगानिस्तान से तालिब बात कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कैबिनेट मंत्री के बयान ने बढ़ाई हलचल, आज अहम बैठक..

ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया देहरादून
मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया साथ ही आरोपित के मोबाइल नंबर की जांच में आरोपित की लोकेशन गुजरात में मिली। देहरादून पुलिस ने अभियुक्त को गुजरात में उसके घर से 7 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया। उसी दिन जूनागढ़ न्यायालय से दो दिन का ट्रांजिट रिमांड लिया गया। जिसको 9 अगस्त 2022 को न्यायालय देहरादून में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
फेसबुक पोस्ट से गुस्से में आकर दी धमकी
29 वर्षीय आरोपित आसिफ पुत्र अनवर भाई बुककर फलिया जनपद जूनागढ़ गुजरात का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि स्वामी दर्शन भारती ने किसी मस्जिद के बारे में फेसबुक पर पोस्ट की थी, जिससे गुस्से में आकर उसने धमकी देनी शुरू की। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मिथुन कुमार चौकी प्रभारी धारा थाना कोतवाली नगर, का. अमित कुमार चौकी धारा और का. धीरेंद्र पत्याल चौकी धारा शामिल रहे

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मौसम विभाग की चेतावनी! दून समेत 5 जिलों में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी..

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X