उत्तराखंडः मौसम विभाग की चेतावनी! दून समेत 5 जिलों में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी..

0
Meteorological Department's warning of heavy rain. Hillvani News

Meteorological Department's warning of heavy rain. Hillvani News

मौसम विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून समेत पांच जिलों में बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 अगस्त को चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और देहरादून में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC भर्ती घोटालाः फिर चर्चा में उत्तरकाशी, STF के रडार में क्षेत्र की महिला जनप्रतिनिधि।

वहीं मौसम विभाग पूर्वानुमान के मुताबिक 11 अगस्त से 13 अगस्त तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि इन तीन दिनों के लिए कोई अलर्ट नहीं है। इसके बाद बारिश में बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर प्रभावित जिलों में भूस्खलन, चट्टान गिरने और कहीं-कहीं सड़कें बाधित होने की आशंका जताई है। इसके अलावा नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा के दौरान सावधानी बरतने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 10 August: इन राशियों के लोग कलह से बचें, जानें आज का राशिफल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X