उत्तराखंड: रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 17 लोग घायल। कुछ यात्रियों की स्थिति गंभीर…

0

मसूरी क्षेत्र से बस दुर्घटना की खबर आ रही है। जहां एक रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को मसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस दुर्घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिस पर 108 एंबुलेंस सहित दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि बस में 39 लोग सवार थे, जिनमें से 17 लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: UKSSSC Paper Leak मामले में बड़ा खुलासा! परीक्षा से 6 घंटे पहले वायरल हो गए थे टॉयलेट पेपर पर लिखे 63 सवालों के जवाब..

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर रोडवेज की एक बस सवारियों को लेकर जैसे ही मसूरी के आइटीबीपी के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई, जिससे बस में सवार डेढ़ दर्जन यात्री जख्मी हो गए। हादसे में कुछ लोग गंभीर घायल भी बताए जा रहे हैं। हादसे के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बताते चलें कि मसूरी में बारिश के कारण भी रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिलहाल अभी बस दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आदमखोर गुलदार का आतंक! 12 दिन बाद मिला 75 साल के बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X