उत्तराखंड में कब थमेगा गर्भवतियों के मौत का सिलसिला! लगातार बढ़ रहा मातृ मृत्यु दर, पढ़ें आंकड़े..

0
Maternal mortality rate increasing continuously in Uttarakhand. Hillvani News

Maternal mortality rate increasing continuously in Uttarakhand. Hillvani News

एक तरफ देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है दूसरी तरफ पहाड़ की महिलाओं को जीवन बचाने के लिए समय पर इलाज नहीं मिल रहा। उत्तराखंड में डॉक्टर और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने के बावजूद गर्भवतियों की मौत के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले पांच सालों में गर्भवतियों की मौत के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। कभी इलाज न मिलने, कभी एम्बुलेंस न मिलने और कभी प्रसव की दिक्कतों की वजह से आए दिन गर्भवतियां दम तोड़ रही हैं। राज्य में पिछले पांच सालों में 798 गर्भवतियों की मौत हुई। यह स्थिति तब है जब मातृ व शिशु कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं और देश के ज्यादातर हिस्सों में मातृ मृत्यु दर का ग्राफ नीचे गिर रहा है।

यह भी पढ़ेंः क्या धामी सरकार नकल केस के आरोपियों को देगी नौकरी? आयोग ने शासन से मांगा परामर्श। जानें पूरा मामला..

उत्तराखंड में पिछले पांच सालों में डॉक्टरों की संख्या में पचास प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 2017 में राज्य में जहां कुल 1500 डॉक्टर तैनात थे वह संख्या अब बढ़कर 2300 के करीब हो गई है। इसी तरह अस्पतालों की सुविधाओं में भी काफी इजाफा हुआ है। लेकिन उत्तराखंड में मातृ मृत्यु दर के मामले कम होने की बजाए बढ़ रहे हैं।
16% प्रसव की जानकारी नहीं
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 84% गर्भवती महिलाओं के प्रसव अस्पतालों में हो रहे हैं। लेकिन आज भी 16% प्रसव कहां हो रहे इसकी जानकारी विभाग के पास नहीं है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मौसम विभाग का भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी! सतर्क रहें..

एक लाख पर 101 महिलाओं की मौत
उत्तराखंड मातृ मृत्यु की दर में भले ही देश से बेहतर स्थिति में है लेकिन उत्तराखंड में अभी भी प्रति एक लाख प्रसव पर 101 महिलाओं की मौत हो रही है। देश में प्रति लाख प्रसव पर 103 महिलाओं की मौत हो रही है।
गर्भवतियों की मौत के आंकड़े
वर्ष कुल मौतें
2017 84
2018 172
2019 180
2020 175
2021 187

यह भी पढ़ेंः GST कलेक्शन में फिर पिछड़ा उत्तराखंड, रडार पर 35 हजार टैक्सपेयर्स..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X