शिक्षा विभाग सीमान्त क्षेत्रों के विद्यालय में पढ़ रहे नौनिहालों के भविष्य के प्रति नहीं हैं सजग..

0
The education department is not aware of the future of the youngsters. Hillvani News

The education department is not aware of the future of the youngsters. Hillvani News

ऊखीमठः क्यूजा घाटी के जूनियर हाईस्कूल अखोडी में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक के 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने तथा विद्यालय में तैनात दूसरी अध्यापिका के डेढ़ वर्ष पूर्व मेडिकल पर चले जाने के बाद विद्यालय में अध्ययनरत 30 नौनिहालों के पठन-पाठन का जिम्मा एकल अध्यापक के भरोसे संचालित होने से शिक्षा विभाग के सब पढ़े- सब बढे़ नारों की पोल खुल गयी है। विद्यालय में अध्यापकों की तैनाती के लिए जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों द्वारा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगाई गयी है मगर आज तक विध्यालय में अतिरिक्त अध्यापक की तैनाती न होने के शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है। अभिभावकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते विद्यालय में रिक्त पदों की भरपाई नहीं की गयी तो ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों को छात्र हितों के लिए सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पडे़गा।

यह भी पढ़ेंः देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड जहां टनल पार्किंग होगी शुरू..

बता दे कि 30 छात्रों वाले जूनियर हाईस्कूल अखोडी में तैनात अध्यापिका डेढ़ वर्ष से मेडिकल पर है तथा विद्यालय में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने से नौनिहालों का पठन-पाठन का जिम्मा एकल अध्यापक के भरोसे संचालित हो रहा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त होने के बाद जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों के एक शिष्टमंडल ने अप्रैल माह में मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर विद्यालय में रिक्त पदों पर भरपाई की मांग की थी तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जुलाई में रिक्त पदों पर भरपाई का आश्वासन दिया गया था मगर आज तक विद्यालय में रिक्त पदों की भरपाई न होने से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है। विगत दिनों अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों के शिष्टमंडल ने जिला प्रशासन से रिक्त पदों पर भरपाई की मांग की थी मगर जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद भी आज तक रिक्त पदों पर भरपाई नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः दुखःदः मासूम आर्यन को मां के सामने उठा ले गया गुलदार, जंगल में मिला आधा खाया शव..

प्रधान रेखा देवी ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत 30 नौनिहालों का पठन-पाठन का जिम्मा एकल अध्यापक के भरोसे संचालित होने से स्पष्ट हो गया है कि शिक्षा विभाग नौनिहालों के भविष्य के प्रति सजग रहने के बजाय खिलवाड़ कर रहा है। पीटीए अध्यक्ष अनीता देवी का कहना है कि कुछ विद्यालयों में विभाग द्वारा मानकों से अधिक अध्यापकों की तैनाती कर रखी है तथा अखोडी विद्यालय की अनदेखी करने से साफ हो गया है कि शिक्षा विभाग सीमान्त क्षेत्रों के विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों के भविष्य के प्रति सजग नहीं है। कुवर सिंह नेगी का कहना है कि वर्तमान समय में किसी भी प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों में भी प्रतिस्पर्धा चल रही है ऐसी स्थिति में यहां के नौनिहालों मध्याह्न भोजन ग्रहण करने तक सीमित रह गयें है। आशुतोष नौटियाल, धर्म सिंह, गजपाल सिंह, पवन सिंह, भूपेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, कुन्दी लाल, उदय लाल, गजपाल लाल, नीमा देवी का कहना है कि यदि समय रहते विद्यालय में रिक्त पदों पर भरपाई नहीं की गयी तो ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों को नौनिहालों के भविष्य के प्रति सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पडे़गा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मौसम विभाग की चेतावनी! प्रदेश की 193 सड़कें बंद, सतर्क रहने की सलाह..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X