उत्तराखंड में आज भी कोरोना के मामलों में उछाल! जानें अपने जिलों का हाल..
आज बुधवार को प्रदेश के 12 जिलों में इस वर्ष की सर्वाधिक 15.71 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 284 मामले आए हैं। वहीं प्रदेश में 152 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। फिर भी सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13001 हो गई है। राज्य में इस साल अब तक कुल 96698 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 91663 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3447 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 287 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 94.79 प्रतिशत है। आज 2504 लोगों के सैंपल लिए गए थे।
एक नजर जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर
राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में अकेले देहरादून जिले में -164, नैनीताल- 41, हरिद्वार- 20, अल्मोड़ा-15, टिहरी- 04, रुद्रप्रयाग- 03, उधमसिंहनगर- 17, बागेश्वर- 02, पौड़ी -05, चमोली -10, पिथौरागढ़ -01 और चंपावत -02 मामले सामने आए हैं। तो वहीं उत्तरकाशी में आज कोई मामला नहीं आया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में जुलाई का महीना किसी बड़े खतरे के संकेत दे रहा है। खास तौर पर राजधानी देहरादून में तो स्थिति खराब होती दिखाई दे रही है। वहीं नैनीताल में भी संक्रमितों मरीजों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तो साथ ही उधमसिंह नगर में भी संक्रमितों के मामलों में उछाल देखा गया है। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों को पूर्व की भांति सावधानियां बरतनी शुरू कर देनी चाहिए।