उत्तराखंडः कोरोना के मामले आज 250 पार। राजधानी में होता विकराल, जानें प्रदेश का हाल..
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले डरा रहे है। लगातार बढ़ते मामले सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में 260 कोरोना मामले सामने आए है। बीते दो दिनों से कोरोना 200 पार करता जा रहा है और आज 260 मामले सामने आए। अब राज्य में एक बार फिर कोरोना वायरस का संकट मंडरा रहा है। उत्तराखंड में आज भी इस साल के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले देहरादून में मिल रहे हैं। हालांकि राहत भरी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने पलायन आयोग का नाम बदला, कमेटी बनाकर दिए ये निर्देश..
आज शनिवार को प्रदेश के 10 जिलों में इस वर्ष की सर्वाधिक 13.76 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 260 मामले आए हैं। वहीं प्रदेश में 103 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। फिर भी सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1040 हो गई है। राज्य में इस साल अब तक कुल 95808 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 91075 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3307 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 286 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 95.06 प्रतिशत है। आज 2060 लोगों के सैंपल लिए गए थे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः फिर बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, ऊर्जा निगम ने भेजा प्रस्ताव..
एक नजर जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर
राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में अकेले देहरादून जिले में फिर 100 से अधिक 149 मामले सामने आए हैं। वहीं नैनीताल-51, हरिद्वार-12, अल्मोड़ा-14, उतरकाशी-04, टिहरी-03, रुद्रप्रयाग-13, चमोली-02, पिथौरागढ़-06, उधमसिंहनगर-06 मामले सामने आए हैं। बागेश्वर, चंपावत और पौड़ी में आज कोई मामला नहीं आया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में जुलाई का महीना किसी बड़े खतरे के संकेत दे रहा है। खास तौर पर राजधानी देहरादून में तो स्थिति खराब होती दिखाई दे रही है। कोरोना संक्रमण के लिहाज से देहरादून पहले भी एपिक सेंटर के रूप में रहा है। अब एक बार फिर स्थितियां उसी तरह से दिखाई दे रही हैं। वहीं नैनीताल में भी संक्रमितों मरीजों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों को पूर्व की भांति सावधानियां बरतनी शुरू कर देनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः अब हॉस्टल के कमरों पर भी देना होगा GST, विभाग ने शुरू किया सर्वे। छात्रों की जेब पर पड़ेगा भार..